Advance Excel Course in Hindi: नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानते हैं एडवांस एक्सेल कोर्स क्या होता है? (Advance Excel Course Kya Hai) बेसिक एक्सेल से एडवांस एक्सेल यूनिक कैसे है? कंप्यूटर की दुनिया में कई ऐसी स्किल्स मौजूद हैं जिन्हे आप बहुत ही कम समय में सीख सकते हैं और इन्हीं स्किल्स के जरिये आप एक अच्छी भी जॉब पा सकते हैं!
अगर बेसिक एक्सेल की बात करें तो बेसिक एक्सेल एक तरह से बहुत ही नॉर्मल सॉफ्टवेयर माना जाता है जो सिर्फ स्प्रेडशीट और डेटाबेस को मैनेज करने का एक टूल है! बेसिक एक्सेल में आप सिर्फ एक्सेल के बारे में बेसिक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं!
जब भी आप किसी भी इंस्ट्यूट में एक्सेल सीखने जाते हैं तो अक्सर वहां पर आपको बेसिक एक्सेल का कोर्स अलग कराया जाता है और एडवांस एक्सेल का कोर्स अलग कराया जाता है!
बेसिक एक्सेल से हमारा कोई भी काम पूरा नहीं होता है जिसकी वजह से हमें एडवांस एक्सेल की जरुरत पड़ती है!
आज के इस पोस्ट में हम एडवांस एक्सेल क्या है? (Advance Excel Course Kya Hai) एडवांस एक्सेल में क्या क्या सिलेबस या फॉर्मूले आप सीख सकते हैं? और एडवांस एक्सेल सीखने के बाद कौन सी ऐसी जॉब हैं? जिन्हे आप पा सकते हैं! के बारे में जानेंगे!
5G Technology in Hindi – 5 जी तकनीक क्या है? कैसे काम करती है?
एडवांस एक्सेल क्या होता है? (Advance Excel Kya Hota Hai)
Advance Excel एक ऐसा टूल है जिसमें बेसिक एक्सेल के मुकाबले कई पावरफुल फॉर्मूले और ऑप्शन का यूज किया जाता है! एडवांस एक्सेल में कई ऐसे टॉपिक्स है जिनका इस्तेमाल किये बिना हम कोई भी कार्य एक्सेल में नहीं कर सकते हैं जैसे मैथमेटिकल फक्शंस, लुकअप्स, टाइम फक्शंस, स्टेटिक्स, लॉजिस्टिक फक्शंस इत्यादि!
A Excel कोर्स करने के बाद आपको एक्सेल से सम्बंधित कोई अन्य कोर्स करने की जरूरत नहीं होती है! इस कोर्स को पूरा सीखने के लिए लगातार प्रैक्टिस की जरूरत होती है!
किसी भी बैंक, कॉर्पोरेट्स कंपनी या फिर किसी भी बीपीओ में एडवांस एक्सेल का बहुत अधिक यूज किया जाता है!
एडवांस एक्सेल में कई ऐसे ऍप्लिक्शन हैं जिन्हे हम एडवांस एक्सेल में एड ऑन कर सकते हैं जैसे विज़ुअल बेसिक, माइक्रोज, इन ऍप्लिक्शन की मदद से आप अपना कस्टमाइज सॉफ्टवेयर बना सकते हैं जिनका इस्तेमाल आप कोडिंग में भी कर सकते हैं!
Advance Excel की एक खास बात यह है कि इसे एक महीने के अंदर ही सीखा जा सकता है!
क्योंकि इसमें आपको फार्मूला या ऑप्शन एक्सेल शीट में ही मिल जाती है! आपको कोई भी फार्मूला याद करने की जरूरत नहीं होती है! आपको इसमें रोजाना प्रैक्टिस करने की जरूरत पड़ती है!
Advance Excel Course में क्या क्या सिलेबस हैं? – Advance Excel Course syllabus
बेसिक एक्सेल सीखने के बाद कहीं न कहीं एडवांस एक्सेल की जरूरत पड़ ही जाती है क्योंकि किसी भी एम्पॉलई को अपने सैलरी में वृद्धि, पदोन्नति या फिर प्रोफेशनल वर्क की तरफ भी ध्यान देना होता है!
Advance Excel Course के अंतर्गत कई सिलेबस ऐसे हैं जिनके बारे में आपसे किसी भी इंटरव्यू से पहले पूछा जा सकता है!
एडवांस कोर्स में क्या क्या फॉर्मूले होते हैं, एक्सेल ऑप्शन क्या हैं या फिर टेबल कैसे बनातें हैं, ये सब आप तब ही सीख पाएंगे जब आपको पता होगा की एडवांस एक्सेल में क्या क्या होता है!
इसलिए यहां पर कुछ सिलेबस दिए गए हैं जिन्हें सीखना आपके लिए बहुत ही जरूरी है!
Blockchain Technology in Hindi | ब्लॉकचेन क्या है? कैसे काम करता है?
Advance Excel Course Syllabus in Hindi
- Basic of Excel
- Lookup of Functions (H Lookup, V lookup, Index, Match Etc.)
- Pivot Table
- Logical Functions
- Data Entry
- Financial Functions
- Information Functions
- Date & Time Functions
- Statistical Formulas
- Math & Trig Formulas
- Charts (Basic & Advance)
- Different Types Formulas
- Dynamic & Static Charts
- Database Functions
- Power Functions
- Use Shorting & Filtering Data
- Use Formatting Options
Advance Excel Course के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? Advance excel course qualification
एडवांस एक्सेल कोर्स को करने के लिए कोई विशेष योग्यता की जरूरत नहीं होती है! इसे आप एक छात्र रहते भी कर सकते हैं!
अगर आपने 10 वी या 12 वी कक्षा क्लियर कर लिया है तो आप एडवांस एक्सेल कोर्स स्टार्ट कर सकते हैं!
आपको थोड़ा बहुत अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए ताकि फॉर्मूले का इस्तेमाल करने में आसानी हो! आप अगर बेसिक एक्सेल अगर कर चुके हैं तो आपको एडवांस एक्सेल सीखने में आसानी हो जाती है!
Technical SEO क्या हैं और कैसे करें? Full Guide 2023 | SEO Factors in Hindi
एडवांस एक्सेल कोर्स से जॉब कैसे पाएं? – Advance Excel Course se job kaise paye
Advance Microsoft Excel Course पूरा सीखने के बाद आप अच्छी कंपनियों में काम कर सकते हैं इसके साथ ही आप ऑनलाइन या फिर फ्रीलांसर के जरिये भी काम कर सकते हैं!
किसी भी वेबसाइट के जरिये आप डाटा एंट्री का काम ऑनलाइन कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं! यहां पर हम आपको कुछ ऐसी जॉब के बारे में बताने वाले हैं जहां आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है!
- MIS Executive
- Market Research Analyst
- Project Manager Or Coordinator
- Financial Analyst
- Business Analyst
- Customer Support Executive
- Data Entry Operator
- HR Manager
- Retail Store Manager
- Data Journalists
तो इस तरह की जॉब मार्केट में आप एडवांस एक्सेल कोर्स करने के बाद पा सकते हैं!
एडवांस एक्सेल में सभी सिलेबस को अगर आप सीख लेते हैं तो आप 15000 से लेकर 25000 तक की जॉब आसानी से पा सकते हैं किन्तु इस बात का आपको ध्यान रखना होगा की आप जॉब किस तरह की कंपनी में कर रहे हैं!
FAQ – Advance Excel Course in Hindi
Advance Excel Course किसे लेना चाहिए?
जो कोई भी अपने data analysis, reporting, और spreadsheet management skills को बढ़ाना चाहता है, वह उन्नत एक्सेल पाठ्यक्रम से लाभ उठा सकता है। यह डेटा विश्लेषण, वित्त, परियोजना प्रबंधन और व्यवसाय विश्लेषण जैसी भूमिकाओं में पेशेवरों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है।
एक Advance Excel Course आमतौर पर कितने समय तक चलता है?
उन्नत एक्सेल कोर्स की अवधि अलग-अलग हो सकती है। कुछ पाठ्यक्रम एक या दो सप्ताह में पूरे किए जा सकते हैं, जबकि अन्य कई महीनों तक चल सकते हैं, जिससे गहन सीखने और अभ्यास की अनुमति मिलती है।
क्या Advance Excel Courses के लिए सर्टिफिकेशन उपलब्ध है?
जी हाँ, कई Advance Excel Course पूरा होने पर प्रमाणपत्र प्रदान करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्पेशलिस्ट (एमओएस) जैसे प्रमाणपत्र प्रदान करता है, जो संभावित नियोक्ताओं के सामने आपकी विशेषज्ञता प्रदर्शित करने के लिए मूल्यवान हो सकता है।
क्या एडवांस एक्सेल कोर्स ऑनलाइन ऑनलाइन कर सकते है?
जी हाँ, कई संस्थान और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म एडवांस एक्सेल कोर्स प्रदान करते हैं जिन्हें आप दूर से भी ले सकते हैं। ऑनलाइन पाठ्यक्रम लचीलापन और पहुंच प्रदान करते हैं।
एक्सल सीखने में कितने दिन लगते हैं
एक्सेल को पूरी तरह सीखने के लिए आपको 20 से 22 घंटे लगते हैं! यह अलग-अलग विधियों पर निर्भर करता है! आप एक्सेल को कैसे सीख रहे हैं किस तरह से सीख रहे हैं और किस प्रक्रिया में सीख रहे हैं इस बात पर भी निर्भर करता है!
क्या मैं 1 महीने में एक्सेल सीख सकता हूं
Udemy पर विभिन्न तरह के एक्सेल पाठ्यक्रम स्वती वाले हैं! आप फ्री में भी एक्सेल अदम्य से सीख सकते हैं एक महीने दो महीने या 3 महीने में एक्सल कोर्स को पूरा किया जा सकता है और यह आपकी अध्ययन की गति पर भी निर्भर करता है!
एडवांस एक्सल में क्या-क्या सिखाया जाता है
एडवांस एक्सल में 50 से अधिक तरह के एडवांस ट्रिक और फार्मूला की रिपोर्टिंग चार्ट, इंटरएक्टिव विजुलाइजेशन डाटा, इंटरएक्टिव डैशबोर्ड को बनाना, बड़ी-बड़ी इनकम सीट तैयार करना, स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट का डाटा तैयार करना, वी लुक अप, एच लुकअप, Paivet Table बनाना, लाइव प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक्सेल शीट तैयार करना इत्यादि सिखाया जाता है!
एक्सेल सीखना कितना कठिन है
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को शुरुआती स्तर पर सीखने और समझने के लिए थोड़े समय और सूझबूझ की आवश्यकता होती है! कंप्यूटिंग और गणना को सीखना किसी भी व्यक्ति के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करने के बराबर होता है किसी भी पेशे के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की जरूरत होती है!
Conclusion
आज के इस पोस्ट में हमने जाना एडवांस एक्सेल कोर्स क्या है? (Advance Excel Course Kya Hota Hai) एडवांस एक्सेल में कौन से सिलेबस शामिल होते हैं? एडवांस एक्सेल कोर्स करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी जरूरी है?
और इस कोर्स को किस तरह की एक अच्छी जॉब पा सकते हैं? के बारे में विस्तार से जाना!
हमें उम्मीद है यह (Advance Excel Course Kya Hai) आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा! आप हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को अवश्य शेयर करें! अपना हरूरी सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर दें!
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
Accha hai bro kuch sikne mila
Thanks For your Comment.