Hi नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानते हैं मोबाईल से प्रिंट कैसे निकालें? (Mobile Se Print Kaise Nikale) अब मोबाईल से भी प्रिंट निकालना बहुत ही आसान हो गया है! आपका लैपटॉप या कंप्यूटर अचानकर बंद हो जाता है तो आप प्रिंटर को मोबाईल से कनेक्ट कर सकते हैं और मोबाइल से प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं!
अक्सर हमें कभी न कभी किसी भी प्रकार के डाक्यूमेंट्स की कॉपी की जरूरत पड़ती रहती है उसके बाद हम साइबर कैफे जाकर प्रिंट आउट निकालते हैं!
तो ऐसे में अगर डाक्यूमेंट्स आपके मोबाईल में है तो आप घर बैठे मोबाईल से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं!
मुख्यतः प्रिंटर दो तरह के होते हैं पहला USB Printer और दूसरा Wireless Printer,
आज के इस आर्टिकल में दोनों प्रिंटर से आप मोबाईल से कैसे प्रिंट आउट निकाल सकते हैं? (Mobile Se Print Kaise Nikale) इसके बारे में बताने वाले हैं!
मोबाइल से प्रिंट कैसे निकालें? (Mobile Se Print Kaise Nikale)
आज के समय में अधिकतर USB Printer का ही इस्तेमाल होता है! इसका मुख्य कारण यह है कि ये प्रिंटर Wireless Printer के मुकाबले सस्ते होते हैं!
इसमें OTG Cable की जरुरत पड़ती है जो मोबाइल और प्रिंटर को एक दूसरे से कनेक्ट करती है!
जिसके बाद हम प्रिंट आउट निकाल पाते हैं! तो हम स्टेप बाई स्टेप जानते हैं USB Printer से मोबाइल से प्रिंट आउट कैसे निकालें?
USB Printer से मोबाइल से प्रिंट आउट कैसे निकालें?
Step 1. गूगल प्ले स्टोर में जाइये!
सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर में जाइये और NokoPrint Wireless and USB Printing मोबाइल एप को इनस्टॉल कीजिये! इनस्टॉल करने के बाद Open में क्लिक कीजिये!
अब अपने मोबाइल में OTG को अटैच कीजिये! OTG वहां पर आप अटैच करें जहां पर आप मोबाइल में चार्जर पॉइंट को अटैच करते हैं! बाजार में आपको यह OTG 40 से 50 रूपये की मिल जाती है!
Step 2. USB Cable को अपने मोबाईल में कनेक्ट करें!
अब आप प्रिंटर का USB Cable को अपने मोबाईल में कनेक्ट कीजिये! USB Cable कनेक्ट करते ही आपको मोबाईल स्क्रीन में Noko Print का पॉप अप दिखेगा! वहां पर आप OK ऑप्शन में क्लिक कर दीजिये!
आगे आपको Printer Name शो होगा उस पर क्लिक कीजिये!
Auto Action ऑप्शन में Continue मे क्लिक कीजिए! आगे आपके मोबाईल में Printer Setup File अपने आप ही डाउनलोड होगी! यह फाइल ऑटोमेटिक ही डाउनलोड हो जाती है!
Step 3. NokoPrint Wireless and USB Printing मोबाइल एप ओपन कीजिये!
यहां पर Documents ऑप्शन में क्लिक कीजिये! आगे डॉक्यूमेंटंस सलेक्ट कीजिये! Continue ऑप्शन में क्लिक कीजिये!
नए पेज में आपको Documents Preview दिख जायेगा! नीचे की ओर दायीं तरफ बने Print ऑप्शन में क्लिक कीजिये! अब आपके प्रिंट की कमांड दी जा चुकी है!
कमांड देते ही आपका प्रिंट आउट निकल जायेगा जिसे आप प्रिंटर से ले सकते हैं!
वायरलेस प्रिंटर से प्रिंट आउट कैसे निकालें? (Wireless Printer Se Print Kaise Nikale)
वायरलेस प्रिंटर से प्रिंट आउट निकालना USB Printer के मुकाबले बहुत ही आसान है! यहां हम यह जानकारी स्टेप बाई स्टेप दे रहे हैं!
आपका वायरलेस प्रिंटर जिस भी कंपनी का है आप उस कंपनी का Printer मो Mobile App को Install कर लीजिये!
जैसे यहां पर उदाहरण के तौर पर हम आपको HP कम्पनी का प्रिंटर से मोबाईल से प्रिंट कैसे निकालें? के बारे में बता रहे हैं! तो इसके लिए आप HP Printer App का यूज करेंगे!
अगर आपका प्रिंटर Canon कंपनी का है तो आप Canon Printer Mobile App को अपने मोबाईल में इनस्टॉल करेंगे!
Step 1. HP Printer App को इनस्टॉल कीजिये!
सबसे पहले आप अपने मोबाईल में HP Printer App को इनस्टॉल कर लीजिये! गूगल प्ले स्टोर में यह मोबाइल एप HP Smart के नाम से उपलब्ध है! एप को इनस्टॉल करने के बाद आप Open पर क्लिक कीजिये!
Printer में Wifi बटन को ऑन कर दीजिये! Wifi बटन ऑन होते ही आपका मोबाईल HP Printer App के माध्यम से प्रिंटर से कनेक्ट हो जायेगा!
Step 2. HP Printer App के डैशबोर्ड में जाइये!
HP Printer App डैशबोर्ड में सबसे ऊपर की तरफ बने Add Your First Printer पर क्लिक कीजिये!
आगे Add Printer पर क्लिक कीजिये! अब आप HP Printer App के डैशबोर्ड में ऊपर की तरफ देखेंगे तो आपको Printer Connect का ऑप्शन दिख जायेगा!
Step 3. मोबाइल में File manager में जाइये!
अब आपके मोबाइल में HP Printer कनेक्ट हो चुका है! आगे आप File manager में जाइये! Document को सलेक्ट कीजिये!
ऊपर की तरफ बने थ्री डॉट ऑप्शन में क्लिक कीजिये और उसके बाद आप Print ऑप्शन को क्लिक कर दीजिये!
Print ऑप्शन में क्लिक करते ही आपके HP Printer से प्रिंट निकलना स्टार्ट हो जायेगा! तो इस तरह आप बिना किसी वायर के अपने मोबाइल से प्रिंट आउट बड़ी आसानी से निकल सकते हैं!
- माउस कितने प्रकार के होते है?
- कीबोर्ड कितने तरह के होते है?
- लैपटॉप को रिसेट कैसे करें?
- कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगाएं?
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना मोबाइल से प्रिंट आउट कैसे निकालें? (Mobile Se Print Kaise Nikale) बिना केबल के भी आप वाईफाई की सहायता से वायरलेस प्रिंटर से प्रिंट आउट निकाल सकते हैं!
इसमें आपको किसी भी ओटीजी केबल की जरूरत नहीं होती है! अगर आपके घर में वाईफाई लगा है तो आप वायरलेस प्रिंटर को अपने वाईफाई से कनेक्ट कर सकते हैं!
हमें उम्मीद है आज का यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा! ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने हेतु आप हमारे अन्य आर्टिकल्स को भी जरूर पढ़ें!
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं! इस पोस्ट को सभी अपन दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें!
पोस्ट को अंत तक पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!