नमस्कार दोस्तों, क्या आपको पता है की एजुकेशन लोन क्या होता है? (Education Loan Kya Hai) और एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Education Loan Kaise Lete Hain).
हमारा आज का यह हिंदी लेख उन सभी छात्रों के लिए बहुत अधिक ख़ास होने वाला है, जो उच्चतम शिक्षा प्राप्त करना चाहते है!
और उन छात्रों के पेरेंट्स के लिए भी यह आर्टिकल बहुत अधिक ख़ास होने वाला है जो अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते है और बड़े कॉलेजो में पढ़ाना चाहते है!
हर कोई माँ बाप अपने बच्चों को कड़ी मेहनत करके अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास करते हैं! ताकि उच्च शिक्षा लेकर उनके बच्चे जीवन में सफल हों सके!
लेकिन अभी भी हमारे देश में लाखो छात्र – छात्राएं अपने परिवार की फाइनेंसियल स्थिति के सही न होने की वजह से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में असर्मथ होते है!
इसलिए यदि आप भी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है या फिर अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना चाहते है तो आपको एजुकेशन लोन क्या होता है? (Education Loan Kya Hai) और एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कैसे करें? के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक होता है!
इसलिए भारत सरकार ने विद्यालक्ष्मी पोर्टल (Vidya Laxmi Education Loan) की शुरुआत की है जिसके द्वारा आप आसानी से स्टूडेंट एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं!
तो चलिये बिना किसी विलम्ब के इस लेख को आगे बढ़ाते है और एजुकेशन लोन क्या होता है? (Education Loan Kya Hai) और एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Education Loan Kaise Lete Hain) विस्तार पूर्वक जानते है!
एजुकेशन लोन क्या है – Education Loan Kya Hota Hai
Education Loan in Hindi: एजुकेशन लोन, शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी छात्र और छात्रा को बैंकों या वित्तीय संस्थान से दिया जाने वाला वित्तीय ऋण होता है! इसके साथ ही एजुकेशन लोन गरीब को भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बनाता है!
एजुकेशन लोन की वजह से माता-पिता का वित्तीय बोझ बेहद कम हो जाता है! अच्छी और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये केवल मेहनत ही नहीं बल्कि पैसे की भी जरूरत होती है! इसलिए शिक्षा में Education Loan का बहुत अधिक महत्त्व होता है!
छात्र – छात्राएं अगर किसी भी प्रकार की उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं बशर्ते उनके अंदर पढ़ाई के प्रति जूनून होना चाहिए! ऐसे में वो किसी भी बैंक से अपनी पढाई को आगे जारी रखने के लिए एजुकेशन लोन के लिए अप्प्लाई कर सकते हैं!
बैंक आप से तब ऋण चुकाने के लिए कहता है जब आपका कोर्स पूरा हो जाये! आपके ऋण में बैंक ब्याज तब ही जोड़ना शुरू करता है जब आपका कोर्स पूरा हो जाये!
आज के समय में सभी अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं किन्तु फाइनेंशियल दिक्क्तें सामने आती है!
ऐसे में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का खर्च उठाना उनके लिए आसान नहीं होता है! यहां पर स्कॉलरशिप के साथ एजुकेशन लोन लेने का एक ही ऑप्शन होता है!
[ Education Loan Kaise Lete Hain ]
एजुकेशन लोन के लिए योग्यता – Education Loan Eligibility Criteria in Hindi
किसी भी आवेदक (छात्र और छात्रा) के पास एजुकेशन लोन पाने के लिए निम्नलिखित योग्यता का होना अनिवार्य होता है!
- शिक्षा ऋण के लिए आवेदन करने वाला आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए!
- आवेदक का देश के किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश की पुष्टि होनी चाहिए!
- इसके साथ ही आवेदक स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए!
- आवेदक का यूजीसी/सरकार से संबद्ध किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में सुरक्षित प्रवेश होना चाहिए!
- RBI के अनुसार एजुकेशन लोन की कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है लेकिन कई बैंको के अपने नियम शर्तो के आधार पर आवेदन के दौरान आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के दायरे में आनी चाहिए।
एजुकेशन लोन के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है – Education Loan Required Documents
एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको ये डाक्यूमेंट्स लगाने होंगे!
- Address Proof (एड्रेस प्रूफ)
- Identity Proof & Pan Card (आईडी प्रूफ और पैन कार्ड)
- Marks Sheet & Certificate (सभी कक्षाओं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और डिग्रियां)
- Passport Size Photograph (पासपोर्ट साइज फोटो)
- Course Details (कोर्स डिटेल्स)
- Bank Account Details (बैंक अकाउंट डिटेल्स)
- Parents Address Proof, Income Proof & Pan Card (अभिभावक के एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ, और पैन कार्ड)
एजुकेशन लोन कितने तक का ले सकते हैं – Education Loan Limit in Hindi
भारत में अधिकतम एजुकेशन लोन लेने की सीमा 20 से 25 लाख तक की है! इससे अधिक ऋण आवश्यकता पड़ती है तो आप बैंक या वित्तीय संसथान से सीमा अधिक करने के लिए आवेदन कर सकते है!
अगर कोई छात्र विदेश में पढ़ाई करने हेतु एजुकेशन ऋण लेना चाहते हैं तो वो अधिकतम 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं!
यदि आप भारत में पढ़ाई कर रहे हैं तो भारत में ऋण लेने से पहले आपको 5% तक का Margin Money भरना होता है!
अगर आप विदेश में पढ़ाई करने हेतु Education Loan लोन के लिए Apply करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको 15% तक का Margin Money पहले भरना होता है!
ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपको किसी भी प्रकार की शिक्षण संसथान से कोई छात्रवृति मिलती है तो छात्रवृति राशि भी आपके मार्जिन मूल्य में शामिल की जाती है!
एजुकेशन लोन कितने प्रकार के होते हैं – Education Loan Types in Hindi
Types Of Education Loan in Hindi: भारत में मुख्यतः एजुकेशन लोन चार तरह के होते हैं!
- करियर एजुकेशन लोन
- अंडर ग्रेडुएट एजुकेशन लोन
- प्रोफेशनल ग्रेडुएट एजुकेशन लोन
- पेरेंट्स एजुकेशन लोन
1). करियर एजुकेशन लोन – Career Education Loan in Hindi
करियर एजुकेशन लोन ऐसे एजुकेशन ऋण होते हैं जो किसी भी सरकारी संस्थान से शिक्षा प्राप्त करने हेतु दिए जाते हैं जैसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई, आईटीआई के लिए, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स या फिर किसी भी प्रकार की टेक्नोलॉजी सीखने के लिए शिक्षा लेने चाहते हैं!
2). अंडर ग्रेडुएट एजुकेशन लोन – Under Graduate Education Loan in Hindi
अंडर ग्रेडुएट एजुकेशन लोन Under Graduate की पढ़ाई के लिए दिए जाते हैं! इसमें हाई सेकंडरी की पढ़ाई भी शामिल होती है!
लोगों को इस तरह के ऋण की जरूरत बहुत ही कम पड़ती है!
अगर किसी को हाई सेकंडरी के बाद ग्रेडुएट के लिए ऋण की जरूरत होती है तो वो इस तरह के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं!
3). प्रोफेशनल ग्रेडुएट एजुकेशन लोन – Professional Graduate Education Loan in Hindi
Professional Graduate Education Loan ऐसे लोन होते हैं जिन्हे आप ग्रेजुएशन की पढाई के बाद आगे की पढाई के लिए ले सकते हैं!
यहां से किसी भी आवेदक को एक प्रोफेशनल कोर्स की तलाश होती है इसलिए इन ऋण की आवश्यकता होती है!
4). पेरेंट्स एजुकेशन लोन – Parents Education Loan in Hindi
पेरेंट्स लोन अभिभावकों द्वारा लिए जाते हैं! अधिकतर बैंक इस लोन को एजुकेशन लोन नहीं मानते हैं! क्योंकि यह छात्र द्वारा नहीं बल्कि पेरेंट्स द्वारा अपनी गारंटी पर लिया जाता है!
एजुकेशन लोन में ब्याज कितना प्रतिशत होता है – Education Loan Interest Rate in Hindi
Education Loan Interest Rate – कई Indian Banks में एजुकेशन लोन में लगने वाला Interest Rate 6.30% से शुरू होती है!
सभी बैंकों की अलग अलग ब्याज दरें होती हैं जो कभी कम ज्यादा होती रहती है! कुछ बैंकों के वर्तमान ब्याज दरें नीचे दी गयी हैं!
S. No. | Name of Bank | Interest Rate | Loan Amount |
1. | SBI | 6.85% to 9.15% | Up to 1 Cr |
2. | PNB | 6.50% to 8.10 % | Up to 15 Lakh |
3. | Bank of Baroda | 7.80% to 12.20% | Up to 4 Lakh |
4. | HDFC Bank | 9.50% to 13.20% | Up to 70 Lakh |
5. | Axis Bank | 13.30% to 15.20% | Up to 70 Lakh |
6. | Tata Capital | 10.30 % | Up to 30 Lakh |
ब्याज दरें जानने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक या फिर वित्तीय संस्थान में भी सम्पर्क कर सकते हैं! जहां तक प्रोसेसिंग फी की बात करें तो कई वित्तीय संस्थान 0 प्रोसेसिंग फी लेते हैं!
लेकिन कई बैंकों में अब प्रोसेसिंग फी लगने लगा है! बैंक 4 लाख तक कोई कोलेट्रल या कोई सिक्योरिटी नहीं लेते हैं! अगर आपका ऋण अमाउंट 4 लाख से अधिक 8 लाख तक है तो बैंक आपसे गारंटर की डिमांड कर सकता है!
बैंक ऋण लेते समय आवेदक के माता पिता को सह आवेदक के रूप में रखता है! एजुकेशन लोन के साथ बैंक से एक जीवन बीमा कराना अनिवार्य होता है!
भविष्य में आवेदक के साथ कोई भी अनहोनी अगर होती है तो बैंक इस जीवन बीमा के माध्यम से बैंक का लोन कवर करता है!
एजुकेशन लोन की ईएमआई कब देनी होती है – Education Loan EMI in Hindi
एजुकेशन लोन में लिए गए ऋण की ईएमआई कोर्स पूरा होना के बाद ही देना होता है!
कई बैंक कोर्स पूरा होने के बाद तीन साल तक ईएमआई में छूट रखते हैं यानि कोर्स पूरा होने के बाद तीन साल बाद ऋण की ईएमआई शुरू होगी!
कई बैंकों में यह समय 1 या 2 साल भी होता है! इन एक या दो साल के अंदर आपको कहीं ना कहीं अपनी जॉब की शुरुआत करनी होगी!
एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – Education Loan Apply Kaise Kare
अभी तक हमने जाना एजुकेशन लोन क्या है? और यह कितने प्रकार का होता है? अब आगे हम एजुकेशन लोन कैसे लेते है? (Education Loan Kaise Lete Hain) इसका क्या Process होता है यह भी जान लेते हैं!
Vidya Laxmi Education Loan in Hindi: आज के समय में अधिकतर लोन विद्यालक्ष्मी पोर्टल से Apply किये जाते हैं! क्योंकि इस पोर्टल में बहुत सारे बैंक जुड़े होते हैं!
आइये अब हम स्टेप बाई स्टेप जान लेते हैं की आखिर एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
Step 1. विद्या लक्ष्मी पोर्टल में विजिट कीजिये!
सबसे पहले आप आप Google Browser में जाएँ और Education Loan Vidya Laxmi Portal की Website में विजिट कीजिये! दायीं तरफ दिए गए Register ऑप्शन में क्लिक कीजिये!
Register करने के लिए आप अपना Email Address, Mobile Number, Name, दिए गए कॉलम में डाल लीजिये! आगे Password Confirm करें और Submit में क्लिक कीजिये!
Step 2. Verification Email को Confirm करें!
इसके बाद आपके Email में Verification Email भेजा जायेगा! आप जैसे ही इसे कन्फर्म करेंगे तो आप विद्या लक्ष्मी पोर्टल में रजिस्टर्ड हो जायेंगे!
Step 3. Loan Application Form में क्लिक कीजिये!
अब आप लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक कीजिये और लॉगिन कर लीजिये!
अब आप Loan Application Form में क्लिक कीजिये! उसके बाद Bank Information ऑप्शन में जाकर आप पूरा फॉर्म भर लीजिये!
इस फॉर्म में आवेदनकर्ता और फैमिली की सारी डिटेल्स आपको देनी होती है!
Step 4. Personal Bank Details ऑप्शन में जाइये!
अब आप Personal Bank Details ऑप्शन में जाकर अपने बैंक की जानकारी दीजिये! यहां पर आपको यह ध्यान रखना है कि आपको अपने अकाउंट की जानकारी के साथ साथ अपने पेरेंट्स में से किसी एक की अकाउंट की जानकारी भी देनी होती है!
आप अपने माता पिता दोनों में किसी एक का सह आवेदक के तौर पर अकाउंट डिटेल्स दे सकते हैं!
अब Course Details ऑप्शन में जिस भी कोर्स को आप कर रहे हैं या फिर जिस कोर्स के लिए आप ऋण के आवेदन कर रहे हैं उससे जुडी सभी डिटेल्स को डाल लीजिये!
Step 5. Upload Documents ऑप्शन में क्लिक कीजिये!
Upload Documents ऑप्शन के अंदर आपको अपनी High School, Intermediate, Graduation या फिर अन्य डाक्यूमेंट्स जो आपसे मांगे जा रहे हैं!
आपको उन सभी कक्षाओं की मार्गशीट और सर्टिफिकेट को अपलोड करना होगा! फॉर्म को भरने के बाद आप Save Option पर क्लिक कर दीजिये!
Step 6. Search & Apply For Loan Scheme ऑप्शन में क्लिक कीजिये!
अब आप Search ऑप्शन में जाकर आप Location, Qualification और Loan Amount को सर्च कीजिये! सर्च ऑप्शन में क्लिक करते ही आपके सामने कई बैंक की लिस्ट ओपन हो जाएगी!
इनमें से किसी भी तीन बैंक में आप एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं! इसके लिए आप बैंक के नाम के आगे Apply ऑप्शन में क्लिक कीजिये!
Education Loan Apply सभी प्रोसेस ऑनलाइन पूरा हो जाने के बाद 24 से 72 घंटे के अंदर बैंक आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे!
जिसके बाद आप बैंक में भी जा सकते हैं या फिर बैंक कर्मचारियों के साथ मिटींग फिक्स कर सकते हैं जो आपको एजुकेशन लोन लेने का पूरा प्रोसेस समझायेंगे!
तो इस तरह आप घर बैठे एजुकेश लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं! हमें उम्मीद हैं एजुकेशन लोन के लिए कैसे अप्लाई करें यह आपको अच्छे से समझ आ गया होगा!
- एमबीए कोर्स क्या है और कैसे करें?
- पीजीडीएम कोर्स क्या है? कैसे करें?
- इग्नू क्या है? इग्नू में एडमिशन कैसे लें?
- बी फार्मा क्या है, बी फार्मा कैसे करे ?
निष्कर्ष – Conclusion
तो आज के इस हिंदी ब्लॉग में हमने महत्वपूर्ण विषय एजुकेशन लोन क्या होता है? (Education Loan Kya Hai) और एजुकेशन लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Education Loan Apply Kaise kare) के बारे में हमने जाना!
साथ में हमने Education लोन कितने प्रकार के होते हैं? एजुकेशन लोन की ब्याज दर क्या है? और एजुकेशन लोन की ईएमआई कब से देनी होती है? (Education Loan EMI in Hindi) के बारे में विस्तार से जाना!
हम उम्मीद करते है आपको हमारी यह एजुकेशन लोन के बारे में जानकारी पसंद आयी होगी!
फिर भी आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट सेशन में जरूर बताये! पोस्ट को अपना एक लाइक जरूर दें! इस पोस्ट को अपने Social Side (Facebook, Instagram और WhatsApp) में Share जरूर करें!
हमारी यह पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद!
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!