SSC MTS Full Form | SSC MTS क्या होता है? एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, पूरी जानकारी

Spread the love

SSC MTS Full Form: Hello दोस्तों, क्या आप SSC MTS क्या होता है? जानते है! आज के इस हिंदी लेख में हम SSC MTS जो की एक प्रतियोगी परीक्षा है के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले है! इसके साथ ही हम SSC MTS Result, एसएससी एमटीएस के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से संबंधित जानकारी भी आपको देने वाले है!

असल में सरकारी पदों पर नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है! सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए सरकार द्वारा अलग अलग आयोग बनाये गए है जो सभी सरकारी रिक्त पदों के लिए भर्तियों का आयोजन करते है!

ऐसे में हर एक सरकारी नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक छात्र और अभियार्थी को आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओ को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है!

यदि आप भी सरकारी नौकरी में अपना करियर और SSC MTS Result, एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल (SSC MTS Full Form और SSC MTS क्या होता है?) आपके लिए बहुत अधिक Informative साबित होने वाला है!

SSC MTS Full Form

तो चलिए बिना किसी रूकावट के आगे बढ़ते है और SSC MTS Full Form, एसएससी एमटीएस क्या है? SSC MTS Syllabus क्या होता है? SSC MTS Result, एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न और SSC MTS Salary कितनी होती है? जान लेते है!

विषय - सूची

एसएससी एमटीएस का फुल फॉर्म – SSC MTS Full Form in Hindi

SSC MTS Full Form: एसएससी एमटीएस में SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission और MTS का फुल फॉर्म Multi-Tasking Staff होता है!

Hindi meaning SSC MTS: SSC का हिंदी मीनिंग कर्मचारी चयन आयोग और MTS का हिंदी मीनिंग मल्टी-टास्किंग स्टाफ होता है!

एसएससी एमटीएस क्या है? – SSC MTS in Hindi

SSC MTS Kya Hai: एसएससी एमटीएस एक राष्ट्रिय स्तर की परीक्षा है जो भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों और विभागों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ में खाली पदों में भर्ती हेतु आयोजित किये जाते है! 

एसएससी एमटीएस एक ग्रुप सी की परीक्षा होती है! जो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है!

एसएससी जो की सरकारी विभागों में कर्मचारी की भर्ती करवाता है! ग्रुप ‘ए’, ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ के लिए परीक्षा का आयोजन करता है!

एसएससी एमटीएस शैक्षिक योग्यता – SSC MTS Qualification in Hindi

SSC MTS Government Recruitment Exam 2021 में पात्रता हेतु उमीदवार की शैक्षिक योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए!

  • परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए!
  • एससीसी एमटीएस परीक्षा मे प्रवेश हेतु उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण किया हो!

एसएससी एमटीएस आयु सीमा – SSC MTS Age Limit in Hindi

एमटीएस परीक्षा के आवेदन हेतु कैंडिडेट्स की उम्र सामान्यतः 18 – 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए! लेकिन आरक्षण वर्ग के उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा में कुछ छूट दी जाती है! जैसे:

  • एसटी / एससी – 5 वर्ष 
  • ओबीसी – 3 वर्ष 
  • शारीरिक रूप से असमर्थ – 5 वर्ष से ऊपर 

एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न – SSC MTS Exam Pattern

एसएससी एमटीएस एक Computer based exam होता है और इस परीक्षा के लिए आप आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओ में उपलब्ध कराये जाते है!

कैंडिडेट्स अपनी रूचि के अनुसार भाषा का चयन कर सकते है! SSC MTS परीक्षा में दो पेपर होते है दोनों परीक्षा का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार निम्न लिखित है!

1). एसएससी एमटीएस पेपर – I परीक्षा पैटर्न – SSC MTS Paper – I Exam Pattern

पहले पेपर में 4 सेक्शन होते है जैसे सामान्य बुद्धि और तर्क, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता आदि! एसएससी एमटीएस पेपर – 1 में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न(Objective types questions) पूछे जाते है! 

SSC MTS Paper – 1  एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है!

No. विषय प्रश्नो की संख्या अंक समय अवधि 
1. सामान्य बुद्धि और तर्क (General intelligence and reasoning) 2525
2. सामान्य अंग्रेजी (General English)2525
3. सामान्य जागरूकता (General Awareness)2525
4. संख्यात्मक योग्यता (Numerical aptitude)2525
कुल (Total)10010090 Min.

2). एसएससी एमटीएस पेपर – II परीक्षा पैटर्न – SSC MTS Paper – I Exam Pattern

एसएससी एमटीएस पेपर-2 में वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न (Discreptive Types Questions) पूछे जाते है! पेपर 2 में उम्मीदवारों को एक पत्र, निबंध और प्रीसीस लिखने के लिए कहा जाता है।

एसएससी एमटीएस एग्जाम में वही अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते है जिन्होंने SSC MTS का पहला पेपर उत्तीर्ण किया हो! दूसरे पेपर लिखित परीक्षा होती है!

SSC MTS Paper – 2 एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है!

No. विषय  अंक  समय अवधि 
1.अंग्रेजी भाषा में लघु निबंध/पत्र 
संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कोई भी भाषा
5030Min.

एसएससी एमटीएस में क्या सिलेबस आता है? SSC MTS Syllabus in Hindi

यदि आप कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत MTS यानि की ग्रुप ‘सी’ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस परीक्षा के पाठ्यक्रम के बारे में जानना भी बहुत आवश्यक है!

SSC MTS Syllabus in Hindi प्राधिकरण द्वारा हर वर्ष आवेदकों के लिए एसएससी एमटीएस का पाठ्यक्रम जारी किया है!

इस पाठ्यक्रम की उपलब्धता के कारण ही उम्मीदवार आसानी से लिखित परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं

एमटीएस में कौन कौन से सब्जेक्ट है?

चलिए जान लेते है एससीसी एमटीएस एग्जाम का सिलेबस जो इस प्रकार निम्न है!

एसएससी एमटीएस सामान्य तर्क पाठ्यक्रम (SSC MTS General Intelligence and Reasoning Syllabus)

  • समानताएं और अंतर (Similarities and Differences)
  • अंतरिक्ष दृश्य (Space visualization)
  • समस्या समाधान (Problem solving)
  • विश्लेषण (Analysis)
  • निर्णय (Decision)
  • निर्णय लेना (Decision making)
  • दृश्य स्मृति (Visual memory)
  • अवलोकन (Observation)
  • संबंध अवधारणा (Relational concepts)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non-verbal series)
  • चित्र वर्गीकरण (Picture classification)
  • विश्लेषणात्मक कार्य (Analytical tasks)

सामान्य अंग्रेजी पाठ्यक्रम (General English Syllabus)

  • व्याकरण (Grammar)
  • विलोम (Antonyms)
  • शब्दावली (Vocabulary)
  • पर्यायवाची (Synonyms)
  • वाक्य की बनावट (Sentence structure)
  • वाक्य सुधार (Sentence correction)
  • अंग्रेजी लिखने की क्षमता (English writing ability)

सामान्य जागरूकता पाठ्यक्रम (General Awareness Syllabus)

सामान्य जागरूकता पाठ्यक्रम SSC के सभी परीक्षाओं में शामिल होता है, जिसके अंतर्गत उम्मीदवारों को भारत देश के इतिहास, संविधान, सामाजिक तथ्यों, संस्कृति, प्रदूषण नियंत्रण, समाजिक सेवाओं और धार्मिक मुद्दों से संबंधित सम्पूर्ण जानकारिया दी जाती है!

  • सामयिकी (Current affairs)
  • भारतीय संविधान (Indian constitution)
  • बुकर और राष्ट्रीय पुरस्कार (Booker and National Prize)
  • पुरस्कार विजेता पुस्तकें (Award Winning Books)
  • पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honors)
  • इतिहास (History)
  • संस्कृति (Culture)
  • विज्ञान (Science)
  • आविष्कार और खोजें (Inventions and Discoveries)
  • वित्तीय और आर्थिक समाचार (Financial and economic news)

संख्यात्मक योग्यता पाठ्यक्रम (Numerical aptitude Syllabus)

एसएससी एमटीएस परीक्षा के अंतर्गत “संख्यात्मक योग्यता पाठ्यक्रम” में गणित, समीकरण, संख्या प्रणाली, अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत अर्थात संख्यात्मक अध्ययन कराया जाता है!

  • प्रतिशत (Percent)
  • अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion)
  • लाभ और हानि (Profit and Loss)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • समय और कार्य (time and work)
  • औसत (Average)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and compound interest)
  • छूट (Discount)
  • संख्या प्रणाली (Number system)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmetic number series)
  • अंकगणितीय संचालन (Arithmetic operation)
  • दशमलव और भिन्न (Decimal and fraction)
  • संख्याओं के बीच संबंध (Relationship between numbers)
  • तालिकाओं और रेखांकन का मौलिक उपयोग (Basic use of tables and graphs)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)

जब आप एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन करते है तो आपको परीक्षा शुल्क भी जमा करना पड़ता है! एप्लीकेशन फीस को कैंडिडेट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से जमा कर सकते है!

ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए आप कैडिडेट्स अपने एंड्राइड फ़ोन पर किसी भी पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है!

और ऑफलाइन एप्लीकेशन फीस का भुगतान आप अपने नजदीकी बैंक साखा में जाकर कर सकते है! SSC एमटीएस परीक्षा शुल्क सामान्य, अन्य श्रेणी, महिला कैंडिडेट्स के उम्मीदवारो के लिए अलग – अलग निर्धारित की जाती है! 

एसएससी एमटीएस उत्तीर्ण करने के बाद पोस्ट – Posts After Passing SSC MTS

SSC MTS परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर एसएससी द्वारा उम्मीदवार का चयन निचे दिए गए निम्न पदों में से किसी एक पद के लिए किया जाता है! जो इस प्रकार निम्न है!

  • चपरासी (Peon)
  • दफ्तरी (Daftary)
  • जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर (Junior Gestetner Operator)
  • जमादार (Jamadar)
  • चौकीदार (Watch man)
  • माली (Gardener)
  • सफाइवाला (Cleaner)

एसएससी एमटीएस सैलरी – SSC MTS Salary in Hindi

एसएससी एमटीएस द्वारा भर्ती किये हुए कर्मचारियों की न्यूनतम तनख्वाह प्रति माह 15 से 18 हजार ₹ और अधिकतम तनख्वाह प्रतिमाह 20 से 25 हजार  तक हो सकती है!

सैलरी के साथ ग्रेड पे भी उपलब्ध कराया जाता है जो 5 से 8 हजार रूपये तक प्रतिमाह हो सकता है और यह सैलरी से अलग होता है!

सरकारी तौर पर कार्यरत होने के तहत कर्मचारी को तनख्वाह के साथ साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है!

SSC MTS Exam के अंतर्गत कौन–कौन से विभाग आते हैं?

एसएससी एमटीएस परीक्षा पास करने के बाद आप सरकारी विभागों पर सरकारी पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है आपको बता दें लगभग सभी सरकारी मंत्रालयों और संस्थानों में मल्टी टास्किंग स्टाफ की जरूरत होती है!

निम्न सरकारी विभागों में SSC MTS कैंडिडेट्स की आवश्यकता होती है!

  • गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs)
  • केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes and Customs)
  • भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service)
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency)
  • संसदीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Parliamentary Affairs)
  • रेलवे बोर्ड सचिवालय (Railway Board Secretariat)
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) – आयकर विभाग (Central Board of Direct Taxes (CBDT) – Income Tax Department)
  • फोरेंसिक विज्ञान निदेशालय (Directorate of Forensic Science)
  • भारत चुनाव आयोग (Election Commission of India)
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission)
  • राष्ट्रपति सचिवालय (President’s Secretariat)
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau)
  • भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor General of India)
  • सशस्त्र सेना मुख्यालय (Armed Forces HQs)
  • केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat)

अन्य फुल फॉर्म – Other Full Forms

NDA Full FormLLM Full Form NEET Full Form
ANM Full Form BDS Full Form BHMS Full Form
BBA Full Form B.Sc Full Form BDS Full Form
LLB Full Form ATM Full FormBA Full Form
MBA Full Form MBBS Full FormUPSC Full Form
MSP Full FormPGDM Full FormFDI Full Form
RIP Full Form WHO Full Form AWS Full Form
PhD Full Form M.Tech Full FormLPG Full Form
ITI Full Form B.Tech Full Form BMS Full Form
SSL Full FormTRP Full FormNGO Full Form
eRupi Full FormCDO Full FormCA Full Form

एसएससी में एमटीएस जॉब क्या होता है?

एसएससी में एमटीएस को नॉन तकनीकी परीक्षा भी कहते हैं! इसमें कई अलग अलग तरह के पदों के लिए भर्तियाँ की जाती है! जिसमें बड़े पदों से लेकर निम्न पद जैसे माली, चौकीदार या फिर चपरासी के लिए भर्तियाँ की जाती है!

एमटीएस में सैलरी कितनी मिलती है?

एमटीएस में जॉब लगने के बाद सैलरी 15 हजार प्र्तिमाह से शुरू होती है जो आगे बढ़ती जाती है!

निष्कर्ष – Conclusion

जैसा की आज के इस आर्टिकल में हमने SSC MTS Full Form और SSC MTS in Hindi क्या होता है? एसएससी एमटीएस के लिए आयु सीमा (SSC MTS Age Limit), एसएससी एमटीएस सिलेबस (SSC MTS Syllabus), एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार से जाना!

उम्मीद है की इस पोस्ट के माध्यम से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा! पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक जरूर करें और इस प्रकार की करियर संबंधित लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करना न भूले!

पोस्ट से जुड़े हुवे अपने विचारो और सुझाव को कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य शेयर करें!

हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

2 thoughts on “SSC MTS Full Form | SSC MTS क्या होता है? एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, पूरी जानकारी”

Leave a Comment