Active Directory क्या है? Acitve Directory कैसे काम करता है?

Spread the love

नमस्कार दोस्तों, आज के इस Hindi आर्टिकल में हम सीखेंगे की Active Directory क्या है (Active Directory Kya Hai) इसके साथ ही Active Directory से जुड़े हुए सभी सवाल जैसे Active Directory क्यों और कैसे Implement किया जाता है और Active Directory कैसे काम करता हैं? Active Directory एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है! तो चलिये जानते हैं Active Directory क्या है – What is Active Directory in Hindi.

Active Directory (AD) सर्विस को Microsoft द्वारा अपने Windows Domain Networks (विंडोज डोमेन नेटवर्क्स) में Centralized Domain Management के लिये बनाया गया! अर्थात Active Directory (AD) एक Microsoft technology है!

active directory kya hai
active directory Kya Hai In Hindi

[ Active Directory क्या है – What is Active Directory in Hindi ]

विशेष रूप से एक नेटवर्क में Active Directory Domain Server को Computers और अन्य devices को manage करने के लिए उपयोग की जाता हैं!

एक्टिव डायरेक्टरी क्या होता है – What is Active Directory in Hindi

Active Directory (एक्टिव डायरेक्टरी) Users and Groups, Services और बहुत सारे Network Resources का एक Database होता है! एक्टिव डायरेक्टरी को Microsoft ने develop (विकसित) किया! जिसका इस्तेमाल Windows Domain Network से जुड़े सभी users groups, services और resources जैसे प्रिंटर, स्कैनर इत्यादि की Information को इकठा (store) करने, उनको manage करने तथा access जैसे permission देने के लिए क्या जाता है!

अर्थात Active directory Domain से जुड़े सभी users, groups, Services और devices को एक Centralized तरीके से मैनेज करता हैं!

सारी Information Active Directory में Object के रूप में save रहती हैं! और फलस्वरूप एक Object का मतलब एक single element जैसे की एक service या एक user या एक डिवाइस होता हैं!

Active Directory बहुत सारे अलग – अलग services को Windows Servers पर run करता है!

उदाहरण के तौर पे कंपनी नेटवर्क में users अपने ऑफिस के किसी भी Computer System को इस्तेमाल कर सकते हैं! जैसे बैंक कर्मचारी बैंक में मौजूद किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का यूज़ कर सकते हैं!

बिल्कुल इसी प्रकार से कंपनी नेटवर्क में users सिर्फ अपने एक user ID और password से किसी भी कम्प्यूटर सिस्टम को login कर सकते है! और उन सभी files और folders को access कर लेते हैं जिनमे उन्होंने एक दिन पहले किसी और Computer System में login करके काम किया था! बशर्ते user को Permission हो!

विशेष रूप से यहां पर समझने वाली बात यह हैं की Company Domain Network में किसी भी employ का User ID और Password किसी Local Computer System, जिस पर user अपना Office work करते है, उसमे नहीं बनता हैं!

यह User id और password किसी एक Centralized Server पर बनाया जाता हैं! और user को Permission भी उस ही Centralized Server से दी जाती है। और इस Centralized सर्वर को ही Active Directory Server कहते है!

Active Directory Structure कैसा होता हैActive Directory Structure in Hindi

एक्टिव डायरेक्टरी का स्ट्रक्चर (Active Directory Structure) मुख्यता 3 Layers में विभाजित होता हैं।

  1. Domain
  2. Trees
  3. Forests

1. Domain

Active directory में बहुत सारे Objects होते हैं ये Objects मुखयत users, Groups, Computers, devices जैसे printer इत्यादि होते हैं!

Objects को groups में एकत्रित किया जाता हैं जिन्हे OU कहा जाता हैं! और एक जैसे objects को group करने के बेसिक यूनिट को ही domain कहते हैं!

एक शब्द में, Domain बहुत सारे OU का collection होता है।

2. Tree

Active Directory में एक tree एक और बहुत सारे domain का एक संग्रह अर्थात collection होता है!

3. Forest

Active Directory Structure में एक Forest बहुत सारे Trees का एक संग्रह अर्थात collection होता हैं।

जो आपस में एक common global catalog, directory schema, logical structure और directory configuration को शेयर करते हैं।

और साथ – साथ एक forest एक पुरे security boundary को प्रस्तुत करता हैं।

Organization Unit किसे कहते है?

जैसे की हम जानते हैं एक domain के भीतर बहुत सारे Objects होते हैं और इन सभी Objects को एक साथ manage करने के लिए इनको एक group में एकत्रित किया जाता हैं! और इस group को Organization Unit कहा जाता हैं।

अतः Active Directory में एक domain में objects को manage करने के लिए Organization Unit बनाये जाते हैं।

एक domain के भीतर एक से ज्यादा Organization Unit होते हैं! और OU बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आप अपने अनुसार OU पर permission अर्थात rights दे सकते हैं! जिससे यूजर दिए गए permission के हिसाब से ही काम करे।

Directory Controller क्या है – Directory Controller kya Hai

वह Server (सर्वर) जो Active Directory Domain Service (AD DS) को चलाता अर्थात run करता है! उस सर्वर को Domain Controller (डोमेन कंट्रोलर) कहा जाता है!

यह Server (सर्वर) Windows Domain Networks में सभी Users और Computers को Authorize करता है! Domain Controller इसके अलावा सभी users and groups और resources पर Security Policy (सिक्योरिटी पालिसी) को assign और लागू भी करता है!

> BBA क्या है? इसकी Full Form क्या है पायें पूरी जानकारी!

> NDA Exam क्या है इसकी Full Form क्या है NDA की परीक्षा कैसे पास करें!

> सैटेलाइट क्या होते हैं? ये कैसे काम करते हैं पायें पूरी जानकारी!

निष्कर्ष – Conclusion

आज के इस Hindi पोस्ट में हमने जाना Active Directory क्या है (Active Directory Kya Hai) इसके साथ ही Active Directory से जुड़े हुए सभी सवाल जैसे Active Directory क्यों और कैसे Implement किया जाता है और Active Directory कैसे काम करता हैं?

हमें उम्मीद है इस Active Directory kya hai पोस्ट से आपको बहुत जरुरी जानकारियां मिली होंगी हमारे इस पोस्ट को Other Social Side में Facebook, Twitter, Telegram में Share अवश्य करें!

यदि आपके पास इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कृपया हमें निचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये!

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment