बिनोमो ऐप क्या है? Binomo Se Paise Kaise Kamaye 2022

Spread the love

Binomo App Kya Hai घर बैठे बिनोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए? (Binomo Se Paise Kaise Kamaye 2022) बिनोमो ऐप एक ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत आसान तरीका है! आपने कई बार यूट्यूब पर या फिर किसी अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर बिनोमो एप्प के ऐड देखे होंगे!

बिनोमो ऐप एक Best ट्रेडिंग एप्लीकेशन है और इसमें जो भी ट्रेडिंग की जाती है! वह बाइनरी ट्रेडिंग सिस्टम पर आधारित होती है जहाँ पर आपको Yes या No पर पूर्वानुमान करना होता है! 

वाकही यह एक मज़ेदार मोबाइल एप्लीकेशन है क्युकी इस एप्लीकेशन से आप एक छोटी राशि से भी ट्रेडिंग शुरू कर सकते है!

तो चलिये बिना समय व्यतीत किये आगे बढ़ते है और बिनोमो ऐप क्या है? और बिनोमो ऐप से ट्रेडिंग कैसे करें? Binomo Se Paise Kaise Kamaye 2022 के बारे में विस्तार से जानते है!

Benomo-app-me-trading-kaise-kare

वैसे हमने अपने पिछले ब्लॉग में घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के 18 तरीक़े के बारे में बताया था! और आज फिर से हम इंटरनेट से पैसे कमाने के एक नये तरीके यानी की Binomo Se Paise Kaise Kamaye 2022 के बारे में आपको बताने वाले है!

बिनोमो ऐप क्या है – Binomo App Kya hai

Binomo App Kya hai: बिनोमो ऐप एक ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप है जिसमें बाइनरी ट्रेडिंग सिस्टम के आधार पर निवेश किया जाता है!

इसके अंतर्गत सभी इंटरनेशनल करेंसी में निवेश किया जाता है! ट्रेडिंग के लिए इन्वेस्टर को एक ग्राफ दिया जाता है जिसमें इन्वेस्टर को करेंसी का अनुमानित रेट Yes या No में बताना होता है!

अगर आप बिनोमो ऐप के नए यूजर हैं तो आप पहले डेमो अकाउंट ओपन करके स्टार्ट कर सकते हैं! 

ट्रेडिंग को सीखने व अनुभव प्राप्त करने के लिए वरचुवल फंड का आप इस्तेमाल कर सकते हैं जी कि पूरी तरह से फ्री है! 

बिनोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए – Binomo Se Paise Kaise Kamaye 2022

बिनोमो ऐप क्या है? जानने के बाद चलिये अब हम बिनोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए (Binomo se Paisa Kaise Kamaye) के बारे में जानते है!

बिनोमो से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Binomo App को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है और फिर इस ऐप में रजिस्ट्रशन करके अपना अकाउंट बनाना होता है! 

एक बार आपका अकाउंट बन जाने के पश्चात आप सीधे बिनोमो के डैशबोर्ड पर पहुंच जाते है और फिर आखिर बिनोमो से पैसे कैसे कमाए?

इसके लिए आपको बिनोमो ग्राफ को समझना होता है क्योंकि यह ग्राफ लगातार निचे और ऊपर जाते रहता है! अगले कुछ सेकेण्ड में ग्राफ निचे तो कुछ सेकंड में बहुत ऊपर चले जाता है!

और बिनोमो ऐप में यह ट्रेडिंग बाइनरी सिस्टम पर आधारित होती है इसलिए आपको ग्राफ के Up और Down फॉर्मूले को समझना जरुरी होता है! 

Binomo Se Paise Kaise Kamaye

आप शुरू में 1-1 मिनट का समय रख सकते है! ऐसे में आपको समझ आ जायेगा की ग्राफ 1 मिनट में कब तक ऊपर रहा और कितनी देर तक नीचे रहा! इस तरह आप डेमो अकाउंट के साथ भी प्रैक्टिस कर सकते है! 

इसके बाद आप रियल अकाउंट में पैसा ऐड करके अपनी ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते है! आप बिनोमो ऐप में प्रैक्टिस के बाद आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है! 

जो समय आपने सेट कर रखा है उसके अनुसार मार्किट ऊपर जा जायेगा तो आप प्रॉफिट जीत जायेंगे और अगर आपके पूर्वानुमान के अनुसार जो आपने Up या Down पे दांव लगा रखा है वैसा नहीं हुआ तो आप हार जायेंगे और अपने जीते हुए पैसे भी डुबो देंगे! 

इस एप में आपको शुरू में प्रैक्टिस करने के लिए डेमो अकाउंट दिया जाता है जिसमें आप ट्रेडिंग करना सीख सकते है! जिस दिन आपको लगे कि आप अच्छे से ट्रेडिंग करना सीख गए तो उस दिन आप पैसे इन्वेस्ट करके ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है। 

बिनोमो ऐप असली है या नकली – Binomo App is Real or Fake

Binomo App में प्रतिदिन दुनिया के 133 से भी अधिक देशों के 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा इसमें ट्रेडिंग किया जाता है!

बिनोमो ऐप को 2016 में IAIR सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग ऐप से पुरस्कार दिया गया! Binomo Trading Platform वित्तीय आयोग से भी प्रमाणित प्लेटफॉर्म है! 

बिनोमो ऐप को डाउनलोड कैसे करें – Binomo App Download Kaise Kare

Binomo App को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं!

आप चाहे तो Binomo Trading App की ऑफिसयल वेबसाइट में विजिट करके भी आप इसमें ट्रेडिंग कर सकते हैं! और वेबसाइट से इस ऐप को इनस्टॉल भी कर सकते हैं! 

 

binomo app se trading kaise kare
  • सबसे पहले आप अपने गूगल प्ले स्टोर में जाएँ और सर्च बॉक्स में Binomo App लिखें!
  • आगे आप Install ऑप्शन में क्लिक कीजिये! 
  • इनस्टॉल होने के बाद आप Open ऑप्शन में क्लिक कीजिये! अब आप इसे यूज कर सकते हैं!

बिनोमो ऐप में अकाउंट कैसे बनायें – Binomo App Mai Account Kaise Banaye

बिनोमो ऐप डाउनलोड करने के बाद चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते है की कैसे Binomo App में रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं? और अपना अकाउंट बनाते है!

Binomo Se Paise Kaise Kamaye

Step 1.

सबसे पहले Binomo App को ओपन कीजिये! ओपन होते समय कुछ सेकंड का समय लग सकता है! New Account बनाने के लिए सबसे पहले आप एक ईमेल एड्रेस डाल दीजिये! आगे एक पासवर्ड आप बना लीजिये जिसे Password ऑप्शन में टाइप कर दीजिये! 

Step 2.

आगे करेंसी को सलेक्ट कर लीजिये और आगे Sign up पर क्लिक कीजिये! अगर आपका पहले से कोई अकाउंट बना है तो आप सीधे Sign in पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं! 

binomo app trading in hindi

Step 3.

आपके सामने एक ट्रेडिंग ग्राफ शो हो जायेगा! जिसमें आपको ऊपर की तरफ कुछ अमाउंट लिखा भी दिखेगा! यह अमाउंट आपको इसलिए मिलता है कि आप डेमो अकाउंट में ट्रेडिंग की प्रैक्टिस कर सीखें! तो इस तरह आप बिनोमो ऐप में एक डेमो अकाउंट बना सकते हैं! 

बिनोमो ट्रेडिंग ऐप में कितने प्रकार के अकाउंट होते हैं? Binomo app types in Hindi

यूजर मुख्यतः इसमें 3 प्रकार के अकाउंट ओपन कर सकते हैं! 

  • डेमो अकाउंट (Demo Account)
  • स्टैंडर्ड अकाउंट (Standard Account)
  • वीआईपी अकाउंट (VIP Account)

1. डेमो अकाउंट – Demo Account

यह अकाउंट नए इन्वेस्टर के लिए ट्रेडिंग सीखने के लिए होता है! इसमें आपको 65 हजार रूपये सीखने के लिए दिए जाते हैं!

इसमें करीब 25 तरह की एसेट आपको दी जाती है यानि 25 तरह की करेंसी मार्किट ग्राफ आपको दिया जाता है जिसमें आप किसी को भी सलेक्ट करके ट्रेडिंग कर सकते हो! 

2. स्टैंडर्ड अकाउंट – Standard Account

इस अकाउंट को ओपन करके आप 350 रूपये से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं! इसके लिए आपको अपने अकाउंट में कैश डिपॉजिट करना होगा!

स्टैंडर्ड अकाउंट में ट्रेडिंग के लिए आपको 5 एसेट दिए जाते हैं! इस अकाउंट से ट्रेडिंग करके आप 80 % तक प्रॉफिट कमा सकते हैं! 

3. वीआईपी अकाउंट – VIP Account

इस अकाउंट को वीआईपी अकाउंट इसलिए कहा गया है क्योंकि इसमें इन्वेस्टर को 60 से अधिक एसेट ट्रेडिंग के लिए दी जाती है!

इन्वेस्टर को रिस्क फ्री इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाती है जो इन्वेस्टर के लॉस के समय काम आती है!

इस अकाउंट के द्वारा ट्रेडिंग करने पर अच्छा कैशबैक भी इन्वेस्टर को दिया जाता है! 

बिनोमो ऐप में ट्रेडिंग कैसे करें – Binomo App Mai Trading Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको अपना एसेट को चुन लेना हैं! इसके लिए आप ऊपर की तरफ Crypto IDX ऑप्शन में में क्लिक कीजिये! 
  • आगे आपको बहुत सारी करेंसी और क्रिएप्टोक्रेसी भी शो हो जाएँगी जिसमें आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं! करेंसी के आगे आपको प्रॉफिट % भी दिख जाता है! किस करेंसी में ट्रेडिंग करने से आपको कितना प्रतिशत प्रॉफिट होगा! 
  • करेंसी सलेक्ट करने के बाद आप दायीं तरफ Time ऑप्शन में क्लिक कीजिये! आप कितने समय के लिए यहां पर ट्रेडिंग करना चाहते हैं! सबसे कम आप 1 मिनट और सबसे  अधिक आप 60 मिनट तक के लिए ट्रेडिंग कर सकते हैं! 

बिनोमो ऐप में मनी डिपॉज़िट और विड्रा कैसे करें?

आगे हम जान लेते हैं आप बिनोमो ऐप में फंड डिपॉजिट और विड्रा कैसे कर सकते हैं तो आइये आगे जान लेते हैं 

  • सबसे पहले बिनोमो ऐप के डेशबोर्ड के बायीं तरफ बने थ्री लाइन में क्लिक कीजिये! यहां पर आप Balance ऑप्शन में क्लिक कीजिये! 
  • बिनोमो ऐप पर Deposit ऑप्शन में जाकर आप मनी ऐड कर सकते हैं! यहां पर मिनिमम आप 300 रूपये और मैक्सिमम जितना आप चाहें उतना डिपॉज़िट कर सकते हैं!
  • आगे Withdraw ऑप्शन में जाकर आप प्रॉफिट अमाउंट को विड्रा कर सकते हैं! विड्रा करते समय आपको अपने बैंक की डिटेल्स को भी अपडेट करना होगा, जैसे आपका नाम, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, ब्रांच का नाम इत्यादि!   
  • यहां पर आपसे ईमेल वेरिफिकेशन के लिए भी पूछा जा सकता है! 1 हफ्ते के अंदर विड्रा अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है!

निष्कर्ष – Conclusion

तो दोस्तों अब आप बिनोमो ऐप क्या है? (Binomo App Kya Hai) बिनोमो ऐप को कैसे डाउनलोड करें? Binomo App Mai Trading Kaise Kare, बिनोमो ऐप में मनी डिपॉज़िट और विड्रा कैसे करें? और घर बैठे बिनोमो ऐप से पैसे कैसे कमाए? (Binomo Se Paise Kaise Kamaye 2022) अच्छे से जान गए होंगे!

हमें उम्मीद है आज के इस पोस्ट (Binomo App in Hindi) से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा! ऐसी ही बेहतरीन जानकारी के लिए हमें फॉलो करें! हमारे इस ब्लॉग सब्सक्राइब जरूर करें और हमारे UseHindi के फेसबुक पेज को भी लाइक जरूर करें!

हमारी यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपनों का ख्याल रखें!

Disclaimer: Stocks/Trading and Mutual Fund investments are subject to market risks, Before any investment read all scheme related documents carefully.

Leave a Comment