Prdhanmantri Mudra Yojana, Mudra Loan, pradhanmantri Mudra Loan Subsidy, आज हम आपको एक भारत सरकार की एक खास योजना Prime minister Mudra Yojana की ओर ले जाना चाहते हैं, जिससे आप भविष्य में कभी बेरोजगार न रहें, आप अपना व्यवसाय शुरू कर पाये, किसी से आपको कर्ज लेने की जरूरत नहीं है! अक्सर ऐसा होता है देश के अनेकों जगहों से प्रतिदिन, पलायन होता है जो बहुत ही दुखदायी है!
प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच के आधार पर इस योजना को शुरू किया गया है! यह 2015 में शुरू की गयी थी!
जैसा कि आप जानते हैं हमारे देश की जनसंख्या बहुत ज्यादा है! हर वर्ष बेरोजगारी बढ़ती जाती है! जिससे मध्यम परिवारों को खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है! कुछ लोग अपना छोटा मोटा Business शुरू करना चाहते हैं! लेकिन फिर वो अमीरों से साहूकारों से या Banks से महंगी ब्याज दरों में Loan लेने को मजबूर हो जाते हैं!
इतना ही नहीं Loan न चुका पाने पर उन पर दबाव भी डाला जाता है! जिससे उनके और उनके परिवार वालों को अपनों के सामने ही शर्म महसूस होती है! अमूमन उनको अपनी जिंदगी खोने का भी डर रहता है!
तो आप बेफिक्र हो जाईये, और प्रधानमंत्री द्वारा दी गयी इस योजना का लाभ (Benefits of Mudra Loan) उठाइये! अपना मनचाहा Business की शुरुवात कीजिये! तो आइये जानते है यह मुद्रा योजना क्या है Prime Minister Mudra Yojana Kya Hai मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं Types of Mudra Loan और कैसे इसका फायदा उठाये Benefits of Mudra Loan.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है – Prime Minister Mudra Yojana Kya Hai in Hindi
यह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना Prime minister Mudra Yojana एक सस्ती ब्याज दरों पर मिलने वाली, वित्तीय सहायता के तौर पर मिलने वाला ऋण है! 2015 में मोदी सरकार ने इस योजना को शुरू किया था!
इस मुद्रा योजना को वित्तीय विभाग के अनुसार Micro Units Development and Refinance Agency के अंतर्गत रखा गया! जिसे मुद्रा बैंक भी कहा जाता है! जो इंडिया में सार्वजनिक Sectors की Finance संस्था है!
India Goverment ने इस योजना को 2015-2016 के वित्तीय वर्ष के अंतर्गत शुरू किया था! जिमसें 10 लाख तक का ऋण दिया जाता है! छोटे से बड़े व्यवसाय को शुरू करने हेतु यह लोन दिया जाता है!
सरकार द्वारा शुरू की गयी यह योजना उत्पादन, व्यापार, सेवा संबंधी व्यवसायों में छोटे और बड़े इकाइयों को ऋण देने का काम करती है! शुरुवात में यह अप्रैल 2015 में 20,000 करोड़ मुद्रा कोष के साथ शुरू की गयी!
Prime Minister Mudra Yojana के मुख्य उद्देश्य क्या हैं
- ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यवसाय शुरू करना जिससे गरीब परिवारों को लाभ मिले!
- छोटे एंव बड़े कुटीर उद्योग, वित्तीय संस्थाओं, दुकानदारों, कारोबारियों,महिला स्वयं सहायता समूह को वित्तीय सहयोग करना!
- जो लोग पहले से अपना कारोबार कर रहे हैं, उन्हें और प्रोत्साहित करना, और वित्तीय सहायता करना!
- ऋण लेने वाली संस्थाओं को तकनीकी सुविधा उपलब्ध करना!
- पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार के साधनों को Maturity देना, साथ ही default या पैसा न देने को स्थिती में नियमों का पालन करवाना!
मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं – Types of Mudra Loan
मुख्यतः Mudra Loan तीन Types के होते हैं!
- शिशु लोन
- किशोर लोन
- तरुण लोन
- शिशु लोन
इसमें ऋण 50,000 तक दिया जाता है अगर आप किसी भी व्यवसाय की शुरुवात करना चाहते हैं! इस प्रकार के ऋण आपको दिये जाते हैं जैसे कुछ गरीब परिवार छोटे-छोटे व्यवसायों से शुरवात करना चाहते हैं! मानो कोई छोटी मशीन हो या सिलाई की दुकान हो, या कोई ऐसे व्यवसाय जिसमें लागत कम और आमदनी ज्यादा हो!
- किशोर लोन
इसमें 50,000 से 5 लाख तक का ऋण दिया जाता है! मध्यम परिवार के लोग अपने व्यवसाय के संचालन में इसकी सहायता ले सकते हैं! नवयुवकों के लिये इस तरह के ऋण, उनके पहले से चलते हुए आ रहे व्यवसाय को Finance सहायता करते हैं.
- तरुण लोन
इसमें ऋण 5 लाख से 10 लाख तक दिया जाता है!अगर आप पहले से अपना व्यवसाय करते हैं! आपको नई मशीनें या फिर व्यवसाय को आगे बढ़ाने का मन है! तो इस प्रकार के ऋण आपकी वित्तीय मदद करते हैं!
इस लोन को बैंक को लौटाने का समय 5 साल होता है! अगर आप इसको 5 साल तक नहीं लौटा पाये तो इसको आगे भी बढ़ाया जा सकता है! आपको अपने व्यवसाय के मापदंडों को पूरा करना होता है!
प्रधामनंत्री मुद्रा योजना में ब्याज कितना है – Prime Minister Mudra Yojana mai Interest Kitna Hota Hai
आप किसी भी बैंक से ऋण (Loan) लेते हैं तो आपको ब्याज बहुत ज्यादा चुकाना पड़ता है! कभी कभी प्राइवेट बैंक 15 से 18 प्रतिशत तक ब्याज लेते हैं! प्रधामनंत्री मुद्रा योजना में आपको 10 से 12 प्रतिशत ही ब्याज देना होता है. 50,000से ज्यादा ऋण लेने पर ब्याज दरों में बदलाव होता है. इसको 5 साल आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
यह ऋण महिलाओं को आसानी से मिल जाता है! अगर आप यह मुद्रा ऋण लेने की सोच रहे हैं! तो कोशिश करना परिवार में किसी महिला के नाम पर लें, जिससे आपकी ब्याज दरों पर कुछ छूट मिल सके!
इन बैंक से आप ऋण ले सकते हैं
- State Bank of India
- HDFC Bank
- Oriental Bank of Commerce
- ICICI Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Indian Bank
- Bank of India
- Central Bank of India
- IDBI Bank
- Citibank
- Indusind Bank
- Canara Bank
- Allahabad Bank
- Vijaya Bank
- Karur Vysya Bank
- UCO Bank
- Bank of Baroda
- Union Bank of India
- Indian Overseas Bank
- South Indian Bank
कुल मिलाकर हम इन सभी Banks 27 सरकारी बैंक (Public Bank), 17 प्राइवेट बैंक (Private Bank), 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस agency, 25 NBFC संस्थाएं से loan ले सकते है!
डाउनलोड मुद्रा लोन एप्लिकेशन फॉर्म – Mudra Loan Application Form 2021
मुद्रा योजना के बारे में जानकारी तो पा ली किन्तु आप अब यह सोच रहे होंगे! मुद्रा लोन का एप्लिकेशन फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें! तो आप बिलकुल चिंता न करें आपके आसपास जो भी सरकारी बैंक हैं! आप वहाँ पर चले जाएँ और आवेदन फॉर्म कर लें या फिर किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाएँ और वहाँ से डाउनलोड कर लें!
ऋण लेने के लिए जरुरी – Documents And Rules
- Bank यह loan देते समय आपका पिछला बैंक से रिश्ता देखता है! इसका मतलब बैंक आपकी Credit history चेक करता है, अगर आप पर किसी भी Credit Card का बकाया है तो आपको ऋण देने से वंचित किया जायेगा!
- बकाये के साथ आपका नाम किसी भी बैंक के, वित्तीय संस्था के Defaulter या फिर Criminal records में तो नहीं है! अगर ऐसा होगा तो आपको ऋण नहीं दिया जायेगा!
- आपके Guarantee साथी का भी Civil records खराब नहीं होना चाहिए!
- आपके कागजात (Documents) पुरे होने चाहिए!
- Bank अगर ऋण देने से पहले आपके व्यवसाय क्षेत्र देखना चाहता हैं तो उसमें आपको कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए!
- प्रधामनंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आपसे कोई भी Processing fees नहीं ली जाती है!
किस प्रकार से प्रधामनंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठा सकते हैं – Benefits of Mudra Loan
मुद्रा लोन के फायदे – Benefits of Mudra Loan
सेवा क्षेत्र की कंपनियां के लिए
सूक्ष्म उद्योग के लिए
दुकान के पुनर्निर्माण के लिए
ट्रकों के मालिक गाड़ियों की खरीद और रिपेयरिंग के लिए
व्यवसाय (Foodservice)
फल और सब्जियां की दुकान के लिए
माइक्रो विनिर्माण फर्म के लिए
People Also Asks
Q. 1 प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कौन ले सकता है?
Ans. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आप 10 लाख तक का ऋण ले सकते हैं। आप अपने कारोबार को रोजगार को अधिक बढ़ाने के लिए भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इस ऋण के लिए कोई भी भारतीय नागरिक अप्लाई कर सकता है।
Q 2. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ब्याज दर क्या है?
Ans. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में ब्याज दर 9 प्रतिशत से लेकर 12 प्रतिशत तक है। अधिक जानकारी के किए आप अपने नजदीकी बैंक में या फिर ग्रामीण उद्योग ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।
Q 3. मुद्रा लोन में कितने दिन में लोन मिल जाता है?
Ans. मुद्रा लोन में एक सप्ताह के भीतर आपको ऋण प्राप्त हो जाता है। यह निर्भर करता है की आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं या फिर ग्रामीण। ग्रामीण इलाकों में थोड़ी देर से ऋण आपको प्राप्त होंसकता है। अगर आपका सिबिल स्कोर और अन्य दस्तावेज सही हैं तो इसमें अधिक समय नहीं लगता है।
Q 4. मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होता है?
Ans. किसी भी तरह के ऋण को बैंक को ना चुकाने पर बैंक कानूनी कार्यवाही करने को बाध्य हो जाते हैं और नियम के मुताबिक ऋण लेने वाले की प्रॉपर्टी से वसूला जाता है।
Q 5. मुद्रा लोन में सब्सिडी कितनी मिलती है?
Ans. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लगभग 60 से 70 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। जो भारत सरकार द्वारा सीधे लोन होल्डर के खातों में भेजी जाती है।
इन्हें भी पढ़ें
- PM Swanidhi Yojana (पीएम स्वनिधि योजना) क्या है?
- MSME क्या है? MSME में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें!
- नाबार्ड क्या है जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- पीएम कुसुम सोलर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2020
निष्कर्ष – Conclusion
उम्मीद है आपको इस ब्लॉग के मदद से आपने जाना होगा की यह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) क्या है Prime Minister Mudra Yojana Kya Hai मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं Types of Mudra Loan इसके क्या फायदे हैं Benifits of Mudra Loan एक आम नागरिक के लिए इसका कितना महत्व है? भारत में प्रधानमंत्री द्वारा करोड़ो देशवासियो के लिए यह एक योजना बनाई गयी है जो बहुत सुविधाजनक है!
अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते है तो बहुत सही विचार रहेगा! इस पोस्ट में आप जान सकते है की कैसे इस योजना की मदद से आप लोन आसानी से ले सकते है!
आशा करते है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी! आप भी इस जानकारी को अपने आस पास सभी लोगो को शेयर करें और अगर आपके मन में इस बारे में कोई भी विचार हो तो निचे कमेंट में जरूर बताएं!