Dividend क्या होता है – डिविडेंड कितने टाइप के होते हैं? Dividend वाले शेयर

Spread the love

Hi दोस्तों, क्या आप जानते हैं शेयर मार्केट में डिविडेंड क्या है? (Dividend Kya Hai) डिविडेंड कम्पनी द्वारा अपने शेयर धारको को दिया जाने वाला शुद्ध लाभ होता है! इस हिंदी लेख में हम Dividend Kya Hai, साल भर में 3 बार डिविडेंड देने वाले शेयर कौन से है? और डिविडेंड के बारे में (Dividend Meaning in Hindi) विस्तार से बताने वाले है!

अपने टैक्स और अन्य खर्चो को Adjust करके जो भी लाभ कम्पनी को होता है उसे कम्पनी डिविडेंड के रूप में अपने शेयर होल्डरस में वितरित कर देती है!

इसलिये स्टॉक मार्केट में स्टॉक डिविडेंड से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है! डिविडेंड से हम पैसा कैसे कमा सकते हैं ? यह हम आज के पोस्ट में जानने वाले हैं! 

अक्सर लोग स्टॉक को खरीदते समय या बेचते समय सिर्फ रिटर्न पर ही ज्यादा फोकस करते हैं लेकिन कम्पनी प्रत्येक स्टॉक पर समय समय पर डिविडेंड भी शेयर धारक को देती है! जो शेयर धारक के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है! 

तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं और शेयर मार्केट में डिविडेंड क्या होता है? (Dividend Kya Hai), साल भर में 3 बार डिविडेंड देने वाले शेयर कौन से है? और Dividend Meaning in Hindi के बारे में जानते हैं!

dividend meaning in hindi

[Dividend Meaning in Hindi – Stock Dividend Kya hai ]

डिविडेंड का हिंदी मीनिंग – Dividend Meaning in Hindi

Dividend Meaning in Hindi: डिविडेंड का हिंदी में अर्थ लाभांश होता है! यह लाभांश कम्पनी के लाभ का कुछ प्रतिशत भाग होता है! यानी की कम्पनी को हुए लाभ का एक अंश! कम्पनी अगर प्रॉफिट में चल रही है तो, वह अपनी कमाई का कुछ भाग अपने शेयर धारकों को डिविडेंड के रूप में देती है!

डिविडेंड क्या है – Dividend Kya Hai in Hindi 

Dividend Kya Hai: डिविडेंड किसी भी कम्पनी के लाभ का एक अंश होता है जो शेयर धारक को कम्पनी लाभांश के तौर पर देती है!

यह सिर्फ वही कम्पनी देती है जो प्रॉफिट में चल रही होती है! अगर कोई कम्पनी नुकसान में चल रही हो तो वह शेयर धारक को कोई भी डिविडेंड नहीं देती है! 

कम्पनी अपने बिज़नेस के Profit and Loss Account में हुऐ नेट प्रॉफिट में से अपने शेयर धारको को डिविडेंड प्रदान करती है!

आपको बता दे: 

कोई भी कम्पनी अपने शेयर धारको को डिविडेंड देने के लिए बाध्य नहीं होती है! डिविडेंड शेयर धारक को देना है या नहीं यह कम्पनी का मैनेजमेंट तय करता है! 

वैसे कुछ कम्पनिया डिविडेंड प्रदान करने के बजाय अपने नेट प्रॉफिट को कंपनी के लिए रिज़र्व करना पसंद कर सकती है ताकि भविष्य के लिए कम्पनी के बिज़नेस को बढ़ाया जाय!

dividend in share bajar

किसी भी शेयर धारक को शेयर मार्केट में स्टॉक से दो ही चीजों में फायदा होता है! पहला खरीदे हुए स्टॉक को बढे हुए दामों पर बेचकर, दूसरा कम्पनी द्वारा मिलने वाला लाभांश पर! शेयर मार्केट में आप डिविडेंड से भी अपनी अच्छी कमाई कर सकते हैं! 

2021 में नए आईपीओ के साथ साथ कई निवेशकों ने डिविडेंड से भी अधिक मुनाफा कमाया! इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, कोल इंडिया, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ऑरम प्रॉपटेक, क्लैरिएंट केमिकल्स, भारत पेट्रोलियम, गुडइयर टायर एंड रबर कंपनी, पीएनबी गिल्ट्स इन कंपनियों ने निवेशकों को अधिक लाभाँश दिया! 

डिविडेंड कितना मिलता है?

अधिकतर लोगो द्वारा शेयर मार्किट में डिविडेंड कितना मिलता है? सवाल जरूर पूछा जाता है! तो आपको बता दे की शेयर बाजार में कोई भी कम्पनी आपको डिविडेंड अपने शेयर के फेस वैल्यू पर देती है! 

चलिए इसको एक उदाहरण से समझते है!

मान लीजिये अपने abc कम्पनी के शेयर ख़रीदे है और abc कम्पनी के शेयर का फेस वैल्यू यानी की fv 10 है! तो यदि कम्पनी अपने शेयर धारको को 10% का डिविडेंड देना चाहती है!

तो यहां पर आपको abc कम्पनी के फेस वैल्यू के 10% के हिसाब से डिविडेंड मिलेगा!

Face Value (fv) = 10 

Dividend = 10 % ऑफ़ fv = 1 रुपये 

कंपनी डिविडेंड कब देती है?

कंपनी डिविडेंड मुख्यता दो तरह से देती है!

  1. Interim डिविडेंड 
  2. Final डिविडेंड 

1. Interim डिविडेंड

जब कम्पनी अपने आधे फाइनेंसियल ईयर में अच्छा प्रॉफिट कमाती है तो वह अपने शेयर धारको को Interim डिविडेंड प्रदान करती है! 

Interim डिविडेंड कंपनी द्वारा 2 AGM यानी की Annual General Meetings के बीच में डिक्लेयर किया जाता है! और यह Final डिविडेंड से कम होता है!

2. Final डिविडेंड 

Final डिविडेंड कंपनी द्वारा फाइनेंसियल ईयर के पूरा होने पर होने वाली Annual General Meetings के दौरान प्रदान किया जाता है! और यह डिविडेंड साल के बिच में प्रदान किये जाने वाले Interim Dividend से अधिक होता है!

डिविडेंड कितने प्रकार के होते हैं – Types of Dividend in Hindi 

मुख्यतः डिविडेंड 4 प्रकार के होते हैं – 

  1. Cash Dividend (नकद लाभांश)
  2. Stock Dividend (शेयर लाभांश)
  3. Property Dividend (संपत्ति लाभांश)
  4. Bond Dividend (बॉन्ड लाभांश)

1. नकद लाभांश – Cash Dividend

Cash Dividend में शेयर होल्डर को चेक के रूप में लाभांश दिया जाता है! शेयर होल्डर को लाभांश की राशि लेते समय कुछ प्रतिशत टैक्स भी देना होता है!

इसमें डिविडेंड देने का समय तिमाही होता है! हालाँकि किन्हीं स्टॉक्स पर यह समय मासिक या सालाना भी तय होता है! 

2. शेयर लाभांश Stock Dividend

Stock Dividend में शेयर होल्डर को यह लाभांश कंपनी द्वारा शेयर के रूप में दिया जाता है!

शेयर होल्डर को डिविडेंड के तौर पर कितने शेयर दिए जाएँ यह कंपनी लाभां के प्रतिशत पर तय करती है!

3. संपत्ति लाभांश Property Dividend

Property Dividend में कंपनी शेयर धारक को लाभांश के रूप में संपत्ति देती है लेकिन यह अब बहुत कम ही कंपनियां देती है!

जिस कंपनी के पास अच्छे और ऐसे शेयर धारक हों जो बहुत लम्बे समय से उस स्टॉक पर इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो कंपनी उन्हें संपत्ति लाभांश देती है!

ऐसे में कंपनी के पास संपत्ति का निश्चित होना जरुरी है!

4. बॉन्ड लाभांश Bond Dividend

Bond Dividend में कंपनी शेयर होल्डर्स को बॉन्ड देती है जिनकी मैच्योरिटी अधिक समय तक रहती है!

कंपनी खुद के हुए प्रॉफिट पर बॉन्ड डिविडेंड को तय करती है!

किसी भी स्टॉक का डिविडेंड कैसे चेक करें?

कोई भी कंपनी कितना डिविडेंड दे रही है? यह जानने के लिए आप Money control की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर www.tickertape.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं!

आइये हम Step by Step जान लेते हैं tickertape.in में कैसे डिविडेंड चेक करें!

Step 1. सबसे पहले आप अपने Computer के किसी सर्च इंजन में जाएँ और tickertape.in को सर्च करें!

Dividend kya Hai
Dividend Kya Hai in Hindi

Step 2. अब आपके सामने tickertape का होम पेज खुल जायेगा! ऊपर की तरफ सर्च बार में आप उस कंपनी का नाम सर्च करें जिसका डिविडेंड आप चेक करना चाहते हैं!

Step 3. अब आगे आप Events में क्लिक करें!

Dividend kya Hai

अब नीचे की तरफ आपको Post Dividend का ऑप्शन दिखेगा!

Step 4. Post Dividend में आपको वो सभी डेट दिखेंगी, जब जब कंपनी ने शेयर धारक को डिविडेंड दिया है! अधिक डिविडेंड देखने के लिए आगे Load More पर क्लिक करें!

Dividend kya Hai

तो इस तरह आप tickertape.in वेबसाइट में स्टॉक के प्राइस के साथ साथ डिविडेंड चेक कर सकते हैं!

नए लाभांश की जानकारी के लिए आप Upcoming Dividend पर क्लिक कर सकते हैं!

डिविडेंड वाले शेयर कौन से है?

S.Noडिविडेंड वाले शेयर डिविडेंड
1.Apollo₹3.5/- per share
2.Tech Mahindra₹15/- per share
3.PFC (Power Finance Corporation)8.4%
4.ONGC4.4%
5.ITC4.8%
6.Hindustan Zinc4.4%
7.Ambuja Cement5.9%
8.Oil India Limited8.1%
9.TCS4.8%
10.Castrol5.92%
11.REC17.1%

एक साल में 3 से 5 बार डिविडेंड देने वाले शेयर कौन से है?

S.Noडिविडेंड वाले शेयर डिविडेंड
1IndiaOilRs 12 per share
2RITES LtdRs 13 per share
3IndiabullsRs 9 per share
4TCS (Tata Consultancy Services)Rs 40 per share
5InfosysRs 13 per share
6GodrejRs 0.75 per share

डिविडेंड में टैक्स कितना देना होता है? 

जब किसी भी लाभांश में मिलने वाली आय 10 लाख से अधिक हो तो लाभांश आय पर 10 प्रतिशत टैक्स देना होता है! साथ में अधिनियम 115 BBDA के अंतर्गत 4 प्रतिशत उपकर (स्वास्थ और शिक्षा) लगता है!  

डिविडेंड यील्ड क्या होता है? – Dividend Yield Kya Hai in Hindi

Dividend Yield का हिंदी अर्थ भाग प्रतिफल होता है! यह एक अनुपात होता है जो यह दर्शाता है कि एक शेयर होल्डर को कितना लाभांश प्राप्त हो रहा है! इसके लिए एक साधारण सा फार्मूला लगाया जाता है- 

प्रति शेयर सालाना डिविडेंड / एक शेयर का मूल्य *100 = डिविडेंड यील्ड

अगर किसी एक शेयर का लाभांश 25 रूपये प्रति शेयर है और उस शेयर का मूल्य 800 रूपये है तो उसका डिविडेंड यील्ड 25 / 800 * 100 =3.1% होगा!  

डिविडेंड स्टॉक लेने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?  

  • कोई भी कंपनी शेयर धारकों को लाभांश तभी देती है जब कंपनी लाभ में चल रही होती है तो ऐसे में जब भी आप स्टॉक खरीदें तो शेयर प्राइस के साथ डिविडेंड प्रतिशत जरूर देखें! 
  • कई बार मिडकैप कंपनियां भी अच्छा डिविडेंड देती है इनकी सूची बहुत लम्बी है, इन्वेस्ट करने से पहले मिडकैप फर्म्स का विश्लेषण जरूर करें! 
  • किसी भी कंपनी की बैलेंसशीट एक मजबूत दस्तावेज माना जाता है जो डिविडेंड अमाउंट की जानकारी देता है! इसलिए कंपनी का बैलेंसशीट अवश्य जाँच लें! 
  • जो निवेशक ज्यादा जोखिम नहीं चाहते हैं उनके लिए डिविडेंड स्टॉक सबसे अच्छा स्टॉक माना जाता है तो ऐसे में ताकतवर कंपनियों के स्टॉक को हमेशा चेक करते रहें!  

आज हमने क्या जाना 

आज के इस पोस्ट में हमने Dividend Kya Hai in Hindi (डिविडेंड क्या होता है) Dividend Meaning in Hindi. Share Market में Dividend check kaise kare के बारे में विस्तार से जाना! साथ ही हमने Types of Dividend in Hindi (डिविडेंड कितने प्रकार का होता है?) और अच्छे डिविडेंड वाले स्टॉक लेने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए! की जानकारी आप तक साझा की! 

उम्मीद हैं आपको आज के इस हिंदी आर्टिकल से Dividend Kya Hai और Dividend Yield Kya Hai के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा!

आप हमारे इस पोस्ट को सभी सोशियल साइड (Facebook. Twitter, WhatsApp, Instagram) में शेयर जरूर करें और अपने जरूरी सुझाव कमेंट बॉक्स में जाकर जरूर दें! 

पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद! 

2 thoughts on “Dividend क्या होता है – डिविडेंड कितने टाइप के होते हैं? Dividend वाले शेयर”

  1. Very nice post, Sir
    taking inspiration from you I have also started a blog on the same topic as you are, but right now my blog is new and didn’t have that much traffic who can read my article
    So, I want to ask you a favor
    Could you provide me with a backlink from your site to mine, it will be a very great help for me
    Waiting for your reply
    Please reply with terms and condition

    Reply

Leave a Comment