Hello Dosto, क्या है जानते हैं पैन कार्ड से आधार को कैसे लिंक करें? (Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare) अगर आपने अभी भी अपने पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक नहीं किया है तो जल्द ही करा लें!
आपको बता दे, आयकर अधिनियम 1961 की धारा 139 AA के अनुसार, अपने PAN Card (स्थायी खाता संख्या) को अपने आधार कार्ड के साथ अब जोड़ना अनिवार्य है! यदि पैन कार्ड को आधार कार्ड से तक लिंक नहीं किया गया है, तो आपके द्वारा प्रदान किया गया पैन निष्क्रिय हो जाएगा!
भारत सरकार द्वारा Finance Bill 2021 पारित किया था! जिसमे सरकार ने एक नयी धारा (section) – “234H” को शामिल किया!
इस धारा के अनुसार, आधार के साथ पैन कार्ड नंबर न जोड़ने की स्थिति में एक व्यक्ति को 1,000 रुपये तक की दंड (Late Fees) भुगतान करना होगा।
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक न होने के कारण आपको अधिक टीडीएस देना पड़ेगा! साथ ही जिस भी बैंक में लेन देन के लिए पैन कार्ड जरुरी होता है! उस बैंक से लेन देन करने में आपको बहुत असुविधा होगी!
एक बात और ध्यान में रखिये की एक बार अधिक टीडीएस कटने पर आपको बैंक द्वारा इसे लौटाया नहीं जायेगा!
इसलिये आवश्यक है की आप जांच कर ले की आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है!
तो यदि आप यह सुनिश्चित करना चाहते है की आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है! तो आप इस लिंक पर क्लिक कीजिये!
Visit: https://www.incometax.gov.in/
अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर लिखकर View Link Aadhar Status पर क्लिक करना है! इसे आपको आपके आधार कार्ड से पैन कार्ड के लिंक होने का स्टेटस प्राप्त होता है!
यदि आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है! तो चलिये निचे दिये गए Steps को फॉलो करते है, और अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से जोड़ते है!
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें (Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare)
Step 1. Visit income tax return e-filing website
सबसे पहले अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आप आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये! आप निचे लिंक पर क्लिक करके आयकर विभाग की वेबसाइट पर चले जायेंगे!
Visit: Income Tax Return E-filing Website
वेबसाइट में पहुंचने के बाद link Aadhar के ऑप्शन में क्लिक कीजिये!
Step 2. Enter Your PAN, Aadhar Number and Name in the form.
इसके बाद खाली जगहों पर अपना पैन नंबर, आधार कार्ड नंबर और अपना पूरा नाम जो आपके आधार कार्ड में दर्ज है! लिखिये!
Step 3. Enter Capcha Code
इसके साथ ही अन्य ऑप्शन जैसे Date of Birth, Validation Condition के चेक बॉक्स को टिक कीजिये! और दिए गए कैप्चा कोड को लिखिए!
आप चाहो तो आधार कार्ड में रजिस्टरड मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है!
Step 4. Click into the Link Aadhar
अब अंत में Link आधार के बटन पर क्लिक कीजिये!
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस हिंदी आर्टिकल में हमने अपने पैन कार्ड से आधार को कैसे लिंक करें? (Pan Card Ko Aadhar Se Link Kaise Kare) के बारे जाना!
उम्मीद है आपको आज के इस आर्टिकल से अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें? के बारे में जानने को मिला होगा! अगर आपके पास इस पोस्ट से संबधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न या सुझाव हो, तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताये! और पोस्ट को सोशल मिडिया (WhatsApp, Facebook, Instagram, twitter Etc.) पर जरूर शेयर कीजिये!