Credit Card Online Payment, Paytm Credit Card Payment, वैसे तो क्रेडिट कार्ड का बिल आप कई Online Matheod से Pay कर सकते हैं किन्तु अगर आप Paytm Mobile App Use करते हैं! तो Credit Card Bill Payment By Paytm से करना बहुत ही सरल हो जाता है! आप अपना Credit Card Status भी बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, आज इस ब्लॉग में हम जानेंगे! कैसे बहुत कम समय में हम Credit Card Bill Payment By Paytm Online से कर सकते हैं!
आप Paytm Wallet से क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे Pay कर सकते हो Paytm Wallet se Credit Card Bill Payment Kaise Kare in Hindi जो आपका कुछ ही समय में Update हो जाता है!
आज के समय में Credit Card तो हम और आप बहुत Use करते हैं! लेकिन हम इसके Bill Payment के लिए बहुत परेशान भी रहते हैं! हमें फ़िक्र रहती है कि बिल Payment समय पर हो जाये ताकि कोई Extra Charges जमा नहीं करना पड़े।
एक समय था जब हमें अपने Credit Card के बिल Payment के लिए भी बैंको में जाना होता था! लेकिन InterNet Banking और Mobile Apps की Help से आज यह बहुत Easy हो गया है! इसका मतलब अब न तो किसी बैंक में जाने की जरुरत है और ना ही किसे से Request करने की।
तो चलिए सीखते हैं कैसे बड़ी आसानी से हम अपना Credit Card Bill Payment Online कर सकते हैं!
पेटीएम से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे करें – Credit Card ka Payment Paytm se Kaise Kare
आप Paytm Mobile App से बड़ी आसानी से अपने Credit card का Payment कर सकते हैं! इसके लिए आपके फ़ोन में Paytm Mobile App होना चाहिए। अगर आपके फ़ोन में Paytm App नहीं है तो आप इसे Google Play Store से डाउनलोड करके Install कर सकते हैं!
Install कर अब आप निचे दिए गए Steps की मदद से आप कुछ ही समय में अपना Credit Card Payment कर सकते हो!
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Paytm Mobile App को Install कीजिये!
- आपको Recharge & Bill सेक्शन में Credit Card Bill मिलेगा!
- यदि आपको Credit Card Bill ढूढ़ने में परेशानी हो रही है या नहीं मिल रहा! तो कोई बात नहीं आप सबसे ऊपर आकर Credit Card Bill search कर लीजिये!
- ठीक उसके बाद आप अपना Credit Card Number लिख लीजिये!
- जैसे ही आप अपना Credit Card Number लिखते हो! यह स्वतः ही आपके Credit Card की Company और यह Viza है या Ruppy बता देता है! और साथ में जो भी Credit Card Bill Payment आपने करना है उस Amount को लिख लीजिये!
- अब आपको Proceed Button पर Click करना है और जिस भी बैंक से Payment करना है उसको Select करना होगा!
- उसके बाद Pay Now पर Click कीजिये।
- अंत में आप अपना UPI Pin Enter कीजिये और अब आपका Credit Card bill का Online Payment हो जायेगा।
पेटीएम वॉलेट से क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करें – Pay Credit Card Bill by Paytm Wallet
Paytm Wallet se Credit Card Bill Payment Kaise Kare – इसके लिए आपको कुछ Steps दिए जा रहे हैं! जिनकी सहायता से आपको Credit Card Bill Payment करना आसान हो जायेगा!
- आपको Paytm Passbook में जाना है यहां पर आपको Paytm Wallet पर क्लिक करना है!
- अगर आपने अपने बैंक अकाउंट से Wallet में Money Transfer किये हैं तो आप Wallet से Direct Payment कर सकते हैं! अगर नहीं किये हैं तो पहले बैंक अकाउंट से Money Transfer कर लें!
- अब आपको Send Money to Bank पर Click करना है! आगे आपको Bank Account Number की जगह पर अपना पूरा Credit Card Number, Credit Card Holder Name और जिस बैंक का आपका क्रेडिट कार्ड है! उसका आईएफएससी कोड डालना होगा!
- अब आपको continue कर देना है आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा जिसे आपको वैरिफाई करना होगा!
अब आपका इन साधारण Steps के साथ क्रेडिट कार्ड Payment करने का Process पूरा हो चुका है!
क्या पेटीएम से क्रेडिट कार्ड बिल पेय करने में कोई चार्ज लगता है?
जैसे कि हमने आपको यहाँ पर Credit Card Bill Pay करने की दो साधारण विधि बताई! अगर आप पहली विधि यानी Paytm के Home Page में Credit Card Bill Payment ऑप्शन पर जाकर Bill Pay करते हैं! तो आपको यहां से कोई भी Extra Charges पेय नहीं करना होगा!
इस विधि से Bill Pay करने पर आपके बिल राशि को बैंक तक पहुँचने में करीब 3 दिन लगेगा! जिसे बैंकिंग भाषा ेंBilldesk Payment Matheod भी कहा जाता है!
अगर आप Paytm Wallet पर जाकर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं! तो आपको 2 से 3 प्रतिशत Extra Charges देना पड़ सकता है!
यह Extra Charges जितना आप बिल पेय कर रहे हो उसका 2 से 3 % तक होता है! इस Matheod से आपका Payment Real Time में बैंक में पहुँच जायेगा!
FAQs
क्रेडिट कार्ड से पेटीएम पर पेमेंट कैसे करें?
किसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेटीएम पर पेमेंट के लिए सबसे पहले आप पेटीएम वॉलेट पर जाइए और अमाउंट डालिए। अपना क्रेडिट कार्ड डिटेल डालिए। सीवीसी कोड डालिए और पेमेंट कर लीजिए।
पेटीएम क्रेडिट कार्ड पर लिमिट कितनी होती है?
पेटीएम क्रेडिट कार्ड आपको 5000 से लेकर 2 लाख तक की लिमिट होती है।
क्या पेटीएम से क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने पर कैशबैक मिलता है?
जब भी आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको पेटीएम द्वारा कुछ न कुछ कैशबैक दिया जाता है जिससे पेटीएम यूज करने यूजर्स बढ़ें।
क्रेडिट कार्ड पर कितना चार्ज लगता है?
क्रेडिट में 500 से लेकर 3 या 4 हजार के चार्जेज लग सकते हैं। चार्जेज अलग अलग बैंक अपने नियमों के अनुसार लगाते हैं।
> BHIM App क्या है और इसे कैसे Use करते है!
> किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है जानिए कैसे लें इसका फायदा!
> क्रेडिट कार्ड क्या होता है जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Conclusion
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कैसे हम कुछ ही समय में अपने पेटीएम से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे करें Credit Card Bill Payment By Paytm in Hindi यहॉँ पर हमने दो विधि से जाना पहला पेटीएम होम पेज पर जाकर आकर आप Payment कर सकते हो!
दूसरा, आप Paytm Wallet से अपने Credit Card का Payment Online बड़ी आसानी से कर सकते हो Paytm Wallet se Credit Card Bill Payment Kaise Kare.
हमें उम्मीद है, इस पोस्ट से आपको Paytm से अपने Credit Card Bill का Payment करने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा! हमारे इस पोस्ट को अन्य Social Side में Share अवश्य करें! हमें आशा है इसी तरह आपका सहयोग हमें मिलता रहे!
पूरा पोस्ट पढ़ने हेतु आपका धन्यवाद!
पेटीएम एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान पेटीएम के जरिए एमआई में कन्वर्ट हो सकता है