Site icon UseHindi.com

5Paisa App क्या है? 5 पैसा एप से पैसे कैसे कमाएं?

Spread the love
3.3/5 - (3 votes)

5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye अक्सर आज के समय में स्टॉक मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के बहुत सारे Stock Market Treading Mobile App आ चुके हैं जिनमें आप बड़ी आसानी से ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग स्टार्ट कर सकते हैं! 

5Paisa Treading App ने बहुत ही कम समय में मार्केट में अपनी जगह बनायीं है! फ्री में DeMat Account और Treading Account खोलने के साथ साथ इसमें शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फंड में आसानी से निवेश शुरू किया जा सकता है! 

5 पैसा एप में ट्रेडिंग करने से आपको Advisory Services भी मिल जाती है जिससे आपको अच्छी सुविधाएँ मिल जाती है! 5Paisa Mutual Fund, IPO, NCD इन सभी में निवेश करता है!

यह एक ऐसा ट्रेडिंग App है जिसमें सबसे कम ब्रोकरेज लगता है जिससे यह सबका पसंदीदा बनता जा रहा है! 

आज के आर्टिकल में हम 5Paisa App Kya Hai 5 पैसा एप से पैसे कैसे कमाएं? (5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye) 5पैसा एप को इस्तेमाल कैसे करें और 5 पैसा ऐप को डाउनलोड कैसे करें? के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे!

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं! 

5 पैसा एप क्या है – 5Paisa App Kya Hai

5Paisa App एक शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है जिसमें आप फ्री में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते हैं! 5 पैसा कंपनी को कनाडा की एक इन्वेस्टमेंट कंपनी जरनल एटलांटिक ने बनाया था! इसी कंपनी ने भारत में रिलाइंस और अली बाबा ग्रुप में इन्वेस्टमेंट भी की थी!

5 पैसा कंपनी को 2007 में इस्टेब्लिश किया गया! आज की तारीख में अगर डिस्काउंट ब्रोकरेज इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म की बात करें तो 5Paisa Company का नाम सबसे पहले निकल कर आता है! 

5Paisa कंपनी करीब 15,000 करोड़ से अधिक के फंड को मैनेज करती हैं! करीब 10 लाख से अधिक 5paisa इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म के क्लाइंट्स हैं और करीब 8 मिलियन App डाउनलोडेर्स हैं!

5Paisa का मैनेजमेंट पोर्टफोलियो 1500 करोड़ से अधिक है!

5 पैसा कंपनी का मार्किट कैप भी 500 करोड़ से अधिक का है जिससे आप इस Best इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म पर भरोसा कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं!

5Paisa इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म में डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन करने में आपको किसी तरह का चार्ज नहीं देना होता है! यहां पर सभी डाक्यूमेंट्स आपको ऑनलाइन ही सबमिट करने होते हैं!

आपको कोई भी दस्तावेज ऑफलाइन नहीं देना होता है! आप 3 से 4 मिनट में आप 5Paisa Treading Mobile App में अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं!

अपस्टोक्स क्या है? Upstox में कैसे अकाउंट बनाये?

5 पैसा एप का मालिक कौन है – 5Paisa App Ka Malik Kaun Hai

5paisa कंपनी के चेयररमेन मिलन मेहत्ता हैं! 5paisa कंपनी के सीओ Mr Prakar Gagdni है!

इनके द्वारा ही 5 पैसा कंपनी को ऑपरेट किया जा रहा है! भारत में इस कंपनी की शुरुआत 2016 में हुई! कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है!

आज के समय में 5Paisa Trading Limited, 5Paisa Capital Limited, Asset Management Arm, 5Paisa P2P Ltd इसकी सहयोगी कंपनी हैं! 

5 पैसा एप को डाउनलोड कैसे करें – 5Paisa App ko Download Kaise Kare

5Paisa Download – आज के समय में 5 पैसा ट्रेडिंग एप के यूजर 10 मिलियन से भी अधिक यूजर हैं! इस App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है!

इस एप को 2018 में Best Treading Mobile App अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है! 

5पैसा एप में अकाउंट कैसे बनायें – 5Paisa App Mai Account Kaise Banaye

5Paisa App को बेहतर तरिके से कैसे इस्तेमाल करें? इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं, जिससे आप आसानी से इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं! 

5 पैसा App में डीमैट अकाउंट कैसे ओपन करें?

5 पैसा एप में फ्री में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे ओपन करें? इसके लिए हमें कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिससे हम आसानी से अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर सकें! 

Step 1. Resum Now ऑप्शन में जाइये!

डीमैट अकाउंट बनाने के लिए आप Resum Now ऑप्शन में क्लिक कीजिये! आगे आप अपनी ईमेल आईडी एंटर कीजिये!

उसके बाद एक OTP (One Time Password) आपके ईमेल पर भेजा जायेगा वेरिफाई कर लीजिये!

Step 2. आगे डाक्यूमेंट्स अपलोड कीजिये!

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आप अपना पैन कार्ड नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ एंटर कर लीजिये!

आगे बढ़ें और अब अपनी बैंक डिटेल्स भी एंटर कर लीजिये! 

आगे आपको कुछ डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे जैसे अपना पैन कार्ड फोटो, बैंक पासबुक की फोटो, Sign की फोटो और एक अपना पासपोर्ट साइज फोटो! 

Step 3. वीडियो KYC और E-sign Form अपलोड कीजिये!

आगे एक वीडियो के माध्यम से आपको अपना KYC (Know Your Customer) सत्यापित करना होगा!

यह वीडियो के जरिये 10 से 15 सेकंड का होता है जिसमें आपको अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स भी दिखाने होते हैं! 

सभी डाक्यूमेंट्स और वीडियो KYC को अ पलोड करने के बाद आपको E-sign Form भरना होता है!

इसके लिए E-sign Form ऑप्शन में आपको अपने आधार कार्ड के अंत के 4 डिजिट भर लीजिये! 

Step 4. आधार कार्ड नंबर नंबर एंटर कीजिये!

आगे आपके मोबाईल नंबर में एक ओटीपी आएगा जिसे वेरफाई कर लें! इस तरिके से आपका e-sign अपलोड करने का प्रोसेस पूरा हो जायेगा!

ध्यान रहे इस प्रोसेस के दौरान आपके DeMat Account और Treading Account एक साथ ही ओपन हो जाते हैं आपको अलग अलग प्रोसेस करने की जरूरत नहीं होती है! 

5 पैसा से पैसे कैसे कमाएं – 5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye

5 पैसा एप एक ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग मोबाईल एप है जिसमें आप शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, एसआईपी में निवेश कर सकते हैं!

आप जितने पैसे से चाहें इन्वेस्टिंग शुरु कर सकते हैं! जिस भी कंपनी के शेयर आप खरीदना चाहते हैं सर्च ऑप्शन में उसका नाम सर्च करें! 

उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी ले लें और आगे Buy औऱ Sale का ऑप्शन में जाकर शेयर खरीद और बेच सकते हैं!

जो भी आप मुनाफा कमाते हैं उसे अपने बैंक अकाउंट के जरिये सीधे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं! 

5 पैसा एप के जरिये आप Mutual Fund में भी निवेश कर सकते है! इसके लिए आपको अलग से कोई भी चार्जेज नहीं देने होते है!

5Paisa App SIP (Systematic Investment Plan) स्टार्ट करने की सुविधा भी प्रदान करता है! जिसमें आप हर महीने SIP के जरिये शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग कर सकते हैं! 

5Paisa एप से आप अपने दोस्तों या जानने वालों को इस एप को रेफर करके भी अपनी अर्निंग कर सकते हैं!

इसके लिए आप Refer & Earn ऑप्शन में जाएँ और अपने जानने वालों को एप को रेफर करके उन्हें इन्वाइट करें! इस एप से आप फ्यूचर और ऑप्शन में भी ट्रेडिंग कर सकते हैं! इससे पहले एक पोस्ट में हमने ऑप्शन में ट्रेडिंग कैसे करें के बारे में भी जानकारी पब्लिश की है! आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें! 

5 पैसा एप का इस्तेमाल कैसे करें – 5Paisa App Ka Use Kaise Kare

How to Use Paisa App – इस एप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है! डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन होने के बाद आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है! आप सीधे एप ओपन करके ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते हैं!

आइये कुछ आसान से स्टेपस के साथ जान लेते हैं इस एप का इस्तेमाल कैसे करते हैं! 

Step 1. Watch list तैयार कर लें! 

वॉचलिस्ट तैयार करने के लिए आप 5Paisa App के डेशबोर्ड में जाइये! यहाँ पर आप Watch list ऑप्शन में क्लिक कीजिये!

आगे Creat New Watch list में क्लिक कीजिये और Watch list का नाम देकर Save कर लीजिये! 

जो भी शेयर खरीदना चाहते हैं उन्हें Watch list में Add करने के लिए Add ऑप्शन में क्लिक कीजिये! सर्च बार में जाकर भी आप कंपनी को Add कर सकते हैं! 

Step 2. Stock को Buy या Sale कीजिये! 

किसी भी stock को खरीदने या बेचने के लिए आप जिस भी stock को खरीदना चाहते हैं उसको सर्च कीजिये!

शेयर के नीचे की तरफ आपको Buy और Sale का ऑप्शन में मिल जायेगा! जहां से स्टॉक को खरीद और बेच सकते हैं! 

Step 3. Stock Order लगाएं! 

शेयर को बेचने से पहले आप स्टॉक आर्डर लगा सकते हैं! इसके लिए आपको Quantity को सेट कर लें! उसके बाद Order Limit को Market price के अनुसार सेट कर लें! 

अब आगे आप Intraday या Delivery को चुन लीजिये और Buy ऑप्शन में क्लिक का दीजिये! ऐसे आप किसी भी Stock का आर्डर दे सकते हैं और उसे खरीद सकते है! 

5Paisa App से पैसे विड्रा कैसे करें?

5Paisa App से पैसा विड्रॉ करने के लिए आप Fund ऑप्शन में क्लिक कीजिये! आगे Withdraw ऑप्शन में क्लिक कीजिये!

आगे जो भी बैंक अकॉउंट आपका 5Paisa Mobile App में ऐड होगा! उसमें आप पैसे ट्रांफसर कर सकते हैं! 

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमने 5 पैसा एप से जुडी सभी जानकारी जैसे 5Paisa App Kya Hai 5 पैसा एप किस देश का है? 5 पैसा एप को डाउनलोड कैसे करें (5Paisa App Kaise Download Kare) और 5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जाना और समझा! साथ में हमने यह भी जाना की 5 पैसा एप का इस्तेमाल कैसे करें? 

अगर आप 5Paisa App के माध्यम से इन्वेस्टिंग स्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले कम पैसों से निवेश करना शुरू करें!

कोई भी दिक्कत आने पर आप 5 पैसा एप कस्टमेयर केयर नंबर 08976689766 पर कॉल कर सकते हैं! 

हमें उम्मीद हैं आज के 5Paisa App Se Paise Kaise Kamaye इस आर्टिकल से आपको 5Paisa App के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा! आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें! 

आप सभी पाठकों का पूरा आर्टिकल पढ़ने हेतु बहुत बहुत धन्यवाद! 

Exit mobile version